20 Apr 2024, 18:32:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इंदौर। मध्यप्रदेश के जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य 19 अगस्त को यहां देवी अहिल्या बाई खुली कॉलोनी (खुली जेल) का लोकार्पण करेंगे। जेल में फिलहाल 10 बन्दी परिवारों के रहने के लिए कुटिया बनायी गयी हैं। भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कुटिया में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे ऐसे बन्दियों को परिवार के साथ रखा जाएगा, जिनकी सजा बहुत कम बची है

और जिनके आचरण का रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है। जेल अधीक्षक सुश्री अदिती चतुर्वेदी ने बताया कि खुली जेल के निर्माण के लिये 32 हजार 224 वर्ग मीटर क्षेत्र अधिकृत किया गया है। इसमें से फिलहाल 6 हजार 882 वर्ग मीटर में 10 कुटियों का निर्माण किया गया है। शेष 25 हजार 342 वर्गमीटर में कुटिया निर्माण की योजना है। खुली जेल में बन्दियों को परिवार के साथ रखने का उद्देश्य उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये अवसर प्रदान करना है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »