17 Apr 2024, 02:17:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर महापौर विवेक शेजवलकर ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही महापौर श्री शेजवलकर ने निर्देश दिए कि हर 15 दिन में निगम के विशेष कार्यों की प्रगति की समीक्षा अधिकारियों के साथ बैठकर करुंगा। बैठक में निगमायुक्त विनोद शर्मा, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, रिंकेश वैश्य, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया, उपायुक्तएपीएस भदौरिया, जागेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में महापौर ने आईएचएसडीपी एवं राजीव आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों के संबंध में जानकारी ली तथा हितग्राहियों को आवंटित हो चुके आवासों के पजेशन देने तथा शेष आवासों को बैंक लिंकेज कराने एवं पात्र हितग्राहियों के आवंटन के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। इसके साथ ही महापौर ने निर्देश दिए कि आवंटन से पूर्व आवासों में शेष कार्यों को भी तत्काल पूर्ण कराया जाए। 
 
बैठक में महापौर शेजवलकर ने ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की तथा प्रगति के बारे में जानकारी मांगी। जिस पर निगमायुक्त ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अनुबंध हो गया है तथा स्वतंत्र इंजीनियर की नियुक्ति हो गई है। इसके साथ ही शहर में बने 100 ट्रान्सफर स्टेशनों का वेरीफिकेशन हो चुका है जिसकी सूची दे दी गई है। वहीं लेन्डफिल साइट का मूल्यांकन किया जा रहा है। बैठक में निगमायुक्त ने तीनों विधानसभा के उपायुक्तों एवं पार्क अधीक्षक को निर्देश दिए कि लेन्डफिल साइट पर रखी खाद को उठवाकर शहर के सभी पार्कों में डलवाएं। निगमायुक्त ने बताया कि शहर में 11 वाटर एटीएम लगाने थे जिसमें 4 चालू हो चुके तथा 6 का कार्य चल रहा है। निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही वाटर एटीएम का शुभारंभ महापौर जी से कराया जाए। बैठक में महापौर ने इलेक्ट्रिक होर्डिंग, वोट क्लब के एसटीपी, रोपवे, स्ट्रीट लाइट, पार्क विकास, तारामंडल निर्माण एवं सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने आदि को लेकर चर्चा की । महापौर शेजवलकर ने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर जनकार्य विभाग के नियमित साप्ताहिक बैठक हो जिससे कार्यों में प्रगति आ सके।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »