24 Apr 2024, 13:40:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

पर्याप्त बाउंसर नहीं लगवाने से टिकट व्यवस्था बिगड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 6:06PM | Updated Date: Sep 20 2017 6:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। एक तो त्योहार, ऊपर से अंतरराष्ट्रीय मैच बिना गड़बड़ी के कराने की पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी। उस पर भी एमपीसीए द्वारा कहने के बाद भी पर्याप्त बाउंसर की व्यवस्था नहीं की गई। इससे अपराह्न टिकट वितरण व्यवस्था बिगड़ती रही। आॅनलाइन टिकट बुकिंग में साइट क्रैश होने के चलते बड़ी संख्या में भारत-आॅस्ट्रेलिया वनडे मैच के टिकटों का वितरण बास्केटबॉल और उषाराजे स्टेडियम से किया गया। बताते हैं पुलिस ने एमपीसीए से टिकट वितरण में व्यवस्था के लिए  करीब 400 बाउंसरों की व्यवस्था करने को कहा था, लेकिन 100 ही लगाए गए। इस कारण विभाग को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाना पड़ा। 
 
तीन स्तर पर होगी जांच- डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार 24 सितंबर को मैच में 2000  पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसमें तीन स्तर पर चेकिंग होगी। पहली आउटर, दूसरी इंट्री गेट पर और तीसरी पैवेलियन में बैठने से पहले। सुरक्षा का जिम्मा एसपी रैंक के चार, एएसपी रैंक के 10 और शेष डीएसपी रैंक के अफसरों के हाथ में रहेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »