25 Apr 2024, 20:34:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ की कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ की सूचना पर आज एक ट्रक को पकडकर उसमें सोलह लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार कालीदेवी की सरकारी दुकान की परमिट के साथ एक ट्रक चला था। मगर यह ट्रक कालीदेवी क्रास कर गुजरात जाने की तैयारी मे था। इसी बीच एसटीएफ के दो आरक्षकों और कोतवाली झाबुआ की टीम ने इसे देवझीरी और झाबुआ के बीच रोका और उसमें चौदह सौ पेटी बीयर जब्त की। बताया गया है कि एक जीप भी इस ट्रक को कवर कर रही थी, उसे भी बरामद कर उसके चालक और सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पकडे गए लोगों मे ट्रक चालक शिवकुमार निवासी मक्सी, जीप चालक मुकेश निवासी मसानिया (धार) और भंवरसिंह निवासी रामकृष्ण नगर झाबुआ शामिल है। इन्हें आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दो कथित परमिट के जरिए इस शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया की एसटीएफ के डीएसपी की खुफिया सूचना और एसटीएफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »