29 Mar 2024, 12:44:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सावन का महीना प्रारंभ होने के साथ बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 12 दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के चलते यहां की सभी नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। लगातार बारिस के कारण पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है। वहीं जगह जगह जल जमाव की स्थिति बनने लगी है। मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारने चालू कर दिये है। इसके कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड बढने लगी है। जिले भर में हरियाली छा गई है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम में भी ठंडक घुलने लगी है।
भू अभिलेख के सूत्रों के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान झाबुआ में 43.4, रामा में 40, थांदला में 24.6, पेटलावद में 8.6, रानापुर में 20 तथा मेघनगर में 16 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी है। जिले में अब तक कुल 376.2 मिलीमीटर यानि 15 इंच से अधिक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जिले को औसत 32 इंच बारिस की आवश्यकता होती है, जो जुलाई माह में ही लगभग आधी दर्ज की जा चुकी है। आसमान में अभी भी बादल छाये हुए है और बारिस की संभावना बनी हुई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »