25 Apr 2024, 20:39:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

भोपालः 500 का नोट निचे गिराकर ATM वैन से 45 लाख रुपए उड़ाए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2017 8:28PM | Updated Date: Jul 20 2017 8:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर में गुरूवार को दिनदहाड़े एक बैंक की कैश वैन से चार लोगों के गिरोह ने लगभग 45 लाख रुपए उड़ाकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर करीब 12-40 बजे एमपी नगर में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। उस समय कैश वैन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में नकद राशि भरने आई थी।
 
बहुगुणा ने बताया कि वारदात में चार लोग शामिल थे। उन्होंने वैन के पास जमीन पर 500-500 के कुछ नोट गिरा दिए थे। इनमें से एक बदमाश ने वैन के ड्राइवर को नीचे नोट पड़े होने का झांसा दिया। जब ड्राइवर वह नोट उठा रहा था, तभी बदमाश के अन्य साथियों ने कैश वैन से नकदी से भरी पेटी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने ड्राइवर सहित अन्य कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से चोरों के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी देखे हैं। चोर उसमें पेटी लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
 
एसपी ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगरानी की जा रही है, ताकि चोर शहर के बाहर नहीं जा पाएं। शासकीय रेलवे पुलिस को भी चोरी की जानकारी दी गई है, जिससे वे बाहर जाने वाली ट्रेनों पर नजर रख सकें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »