26 Apr 2024, 04:22:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

मंदसौर के तस्करों ने सुपारी देकर कराई थी भाजपा नेता की हत्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 10:53PM | Updated Date: Jun 27 2017 1:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। रतलाम के जावरा में सितंबर 2014 में हुई भाजपा नेता कैलाश सूर्यवंशी की हत्या मंदसौर के डोडा चूरा तस्करों ने सुपारी देकर करवाई थी। इसका खुलासा इंदौर पुलिस ने किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच और गौतमपुरा पुलिस ने लूट, अवैध हथियार सप्लाय करने व भाजपा नेता की हत्या में फरार सुपारी किलर शाकिर उर्फ बकरी को गिरफ्तार किया है।

 
एसपी पश्चिम मनीष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शाकिर उर्फ नजर उर्फ बकरी पिता एहमद नूर (30) निवासी ग्राम खेड़ा जलोदिया (गौतमपुरा) है। तलाशी में उससे विभिन्न कंपनियों की 25 सिम कार्ड मिली हैं। जून 2014 में ग्राम काई में सेवा सहकारी संस्था के सचिव सत्यनारायण गौड़ और सेल्समैन रामकरण राठौड़ पर फायरिंग कर 28 लाख की लूट की थी। लूट के रुपए बरामद करने के लिए उसे 28 जून तक रिमांड पर लिया है। पूछताछ के बाद छोड़े जाने पर शाकिर बकरी फरार होकर राजस्थान, अहमदाबाद और वहां से दिल्ली भाग गया था। 4शेष पेज-4
 
दस हजार का इनाम था
वर्ष 2015 में एसपी पश्चिम ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। दिल्ली में वह बड़ा झील, खुरेजी रशीद मार्केट में किन्नर कशिश उर्फ प्यार के साथ रह रहा था। कशिश ने भी शाकिर के प्यार में पड़कर थाईलैंड जाकर जेंडर (स्त्री) चेंज करवा लिया था। इसके अलावा शाकिर के मुस्कान, सलीम, माया, हाजी, रानी, करीना व अन्य किन्नरों के साथ रहने की बात सामने आई है। 
 
 
कालूखेड़ा में की थी पहली हत्या
गौतमपुरा का निसार, शाकिर का खास दोस्त है। इसके भाई बाबू फकीर उर्फ बाबू शूटर ही शाकिर को अपराध की दुनिया में ले गया था। 2008-09 में बाबू व शाकिर ने रतलाम के कालूखेड़ा में बालाराम की हत्या की थी। यह शाकिर के द्वारा की गई पहली हत्या थी। इसकी सुपारी बाबू ने दो लाख रुपए में ली थी। इसमें शाकिर साढ़े तीन साल जेल में रहा था।
 
इन मामलों में था फरार
रतलाम के सैलाना और बिलपांक थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट में।
जावरा (रतलाम) में सितंबर 2014 में हुई भाजपा नेता सूर्यवंशी की हत्या में। 
बड़नगर (उज्जैन) उसकी दोस्ती एक मौलाना की लड़की से हो गई थी। मामले का पता चलने पर मौलाना ने शाकिर पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया था। इसमें भी आरोपी फरार है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »