24 Apr 2024, 08:08:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

आॅनर कीलिंग - चरित्र शंका में मां... मामा... भाई ने बेटी को दी इतनी खतरनाक मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2017 12:53PM | Updated Date: May 29 2017 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक मां ने चरित्र शंका में बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवती तलाकशुदा होकर प्रेमी के साथ रह रही थी। अपना जुर्म छिपाने के लिए तीनों ने रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि उनकी बेटी की गिरने से मौत हो गई। रात में रिश्तेदार एकत्रित हुए और युवती को कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया। दफनाने से पहले युवती को महिला ने नहलाया तो उसे शरीर पर चोट के निशान दिखे। यह बात फैलते हुए रावजी बाजार पुलिस तक पहुंची गई। पुलिस ने परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती के नाबालिग भाई ने पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई। तत्काल पुलिस ने युवती की मां, भाई व मामा को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम करवाया है। 
 
टीआई रामदिन कानवा के मुताबिक, मृतका का नाम गुलबशा (20) पिता मुजफ्फर अली निवासी पठान गली, कटकटपुरा है। उसके पिता मुजफ्फर टेंट का सामान बनाने का काम करते हैं। घर में मां रेहाना, बड़ा भाई जफर व राजा, बहन फरजाना व इरम हैं। गुलबशा की शादी ढाई साल पहले भोपाल निवासी आमिर से हुई थी, किंतु सालभर में तलाक हो गया था। इसके बाद गुलबशा अपने माता-पिता के साथ रहने लगी। इस दौरान क्षेत्र में ही रहने वाले आॅटो चालक इरफान से उसे प्यार हो गया। माता-पिता की रजामंदी के बाद वह इरफान के साथ रहने लगी थी। 
 
चरित्र को लेकर होने लगे विवाद 
इरफान ने बताया हम दोनों की शादी नहीं हुई थी। मैं आॅटो चलाने जाता था तभी गुलबशा घर से बाहर निकल जाती थी। इस दौरान उसने कई लोगों से शारीरिक संबंध भी बनाए थे। यह बात मुझे तब पता चली जब गुलबशा मेरे ही दोस्त के पास पहुंच गई थी। दोस्त उसे मेरे पास लेकर आया। इसके चलते मैंने उससे शादी करने का फैसला बदल दिया था।
 
घर के पास पर दिलाया कमरा 
रेहाना ने बताया, गुलबशा व इरफान कलालकुई क्षेत्र में किराए से रहते थे। जब इरफान को जब पता चला कि उसके जाने के बाद गुलबशा दूसरे युवकों से साथ घूमती है तो वह हमारे घर आकर हंगामा करने लगा। मैंने उसे समझाया तो वह गुलबशा को रखने को तैयार हो गया था। मैंने पठान मोहल्ले में ही 15 दिन पहले दोनों को कमरा किराए दिलवा दिया था।
 
इन्होंने की पुलिस को शिकायत
सामाजिक कार्यकर्ता शमीम खान ने बताया, गुलबशा को नहलाने समय एक महिला ने उसके शरीर पर निशान देखा था, यह पता चलने पर मैंने पुलिस को शिकायत की।
 
हां, मैंने डंडे व बेल्ट से पीटा
रेहाना ने बताया गुलबशा में बदलाव नहीं आया तो इरफान ने हमारे घर भेज दिया था। शनिवार सुबह 11 बजे गुलबशा को समझाने के लिए मैंने अपने भाई रईस खान निवासी बजरंग नगर काकड़ को घर बुलाया था। मेरे बेटे जफर की मौजूदगी में रईस ने इरफान को बुलाया और गुलबशा से शादी करने को कहा। इरफान ने कहा कि वह गलत लड़की है मैं शादी कैसे कर लूं? इस पर मैंने सबके सामने गुलबशा को चांटे मारे। जब इरफान चला गया तो मैं गुलबशा को समझाने लगी। इस दौरान उसने अपना मोबाइल मांगा तभी मैंने गुस्से में उसकी डंडे से पिटाई कर दी। वह मुझे अपशब्द कहने लगी तो जफर ने उसके सीने पर लात मार दी। इसके बाद उसे डंडे और बेल्ट से डेढ़ घंटे तक पीटा। जब वह जमीन पर गिर गई तो उसे बिस्तर पर लेटाकर पंखा चालू कर दिया। वह बार-बार पानी मांग रही थी। मैंने उसे पानी पिलाया। इसके बाद जफर आजाद नगर काम पर चला गया। शाम पांच बजे हमने गुलबशा को उठाया तो वह मर चुकी थी। 
 
प्रेमी के घर बोरे में लाश डालकर रखने वाले थे  
टीआई कानवा ने बताया कि गुलबशा की मौत के बाद जफर, रईस और रेहाना ने सबसे पहले उसके पिता मुजफ्फर को फोन कर घटना की सूचना दी। पहले सबने प्लानिंग की कि लाश को बोरे में बंद कर इरफान के घर में रख देंगे। लेकिन इरफान के सामने ही गुलबशा को पीटा था, इसलिए तीनों ने सोचा कि अगर ऐसा किया तो वे फंस सकते हैं। फिर उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि गुलबशा की घर में गिरने से सिर में चोट आने से मौत हो गई है। सभी रिश्तेदार के इकट्ठा होने पर रात करीब 11 बजे उसे जबरन कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में गाड़ दिया। 
 
रीति-रिवाज के दौरान खुला राज
पुलिस के अनुसार, गुलबशा को दफनाने से पहले नहलाने आई महिला ने शरीर पर चोट के निशान देख लिए थे। इसके बाद महिला ने घरवालों को लताड़ लगाई। सामाजिक कार्यकर्ता शमीम खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी ने गुलबशा की शादी भोपाल में आमिर के साथ करवाई थी। जब उन्हें यह बात पता चली तो रावजी बाजार पुलिस को सूचना दी।
 
छोटे भाई-बहन के सामने हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक जब गुलबशा की पिटाई की जा रही थी तब उसका छोटा भाई राजा व पांच वर्षीय बहन इरम घर पर ही थे। पुलिस ने जब राजा से घटना के बारे में पूछा तो उसने पूरी घटना बता दी। पुलिस ने तुरंत रईस, रेहाना व जफर को हिरासत में ले लिया। तीनों ने हत्या करना कबूल लिया। रविवार सुबह तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र खोदकर लाश निकाली गई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में शरीर पर डंडे व बेल्ट के निशान व सिर में गहरी चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »