25 Apr 2024, 10:58:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

आरोपी बोला- संबंध नहीं बनाने दिए तो युवती को चाकू से गोदकर लगा दी आग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2017 12:02PM | Updated Date: May 24 2017 12:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। युवती को चाकू से गोदकर दुपट्टे से गला घोंटने के बाद शव को आग लगाने वाले हत्यारे को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। युवती के अंधे कत्ल का 24 घंटे में ही खुलासा करने वाली टीम को एडीजी अजयकुमार शर्मा ने 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। सोमवार शाम पंचम की फैल में मनोज रमनवाल के मकान की पहली मंजिल से मोनू उर्फ योवतकला की अधजली लाश तुकोगंज पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी गोलू पिता सखाराम झिल्ले को पता लगाकर मंगलवार सुबह उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया।

काम की तलाश में आई थी 
एएसपी मनोजकुमार राय ने बताया मृतका मोनू उर्फ योवतकला बालाघाट जिले की थी। ममेरे भाई सुरेश ने उसे नौकरी के लिए बुलाया था। तब उसने ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रालि के लिए मार्केटिंग की। सहकर्मी कुसुम राठौर से उसकी दोस्ती हो गई थी। कंपनी में इनका लीडर बड़वानी का गोलू झिल्ले था। बाद में गोलू काम करने उज्जैन चला गया तो मोनू भी वहां चली गई। ठीक से मार्केटिंग न कर पाने से गोलू ने पैसे नहीं दिए तो वह इंदौर आ गई। ग्लेज कंपनी ने भी तीन माह तक पैसे नहीं दिए तो मोनू ने नौकरी छोड़ दी और कुछ दिन से कुसुम के साथ पलासिया के कॉफी किंग में काम करने लगी। इस बीच दोनों ने पंचम की फैल में किराए का कमरा ले लिया। काम छोड़ने के बाद भी मोनू की गोलू से बात होती थी। 
 
पैसे मांगे तो मिलने मेघदूत बुला लिया
रविवार रात मोनू की मोबाइल पर गोलू से बात हुई थी। पूर्व में किए काम के पैसे मांगने पर गोलू ने उसे सोमवार को मेघदूत गार्डन के सामने मिलने बुलाया था। सुबह 11 बजे दोनों मिले और एक घंटा साथ रहे। दो बार फोन करने पर कुसुम के ऑफिस में होने का पता चलते ही मोनू गोलू को अपने कमरे में ले गया। यहां उसने रुपए मांगे तो गोलू ने पहले संबंध बनाने की शर्त रखी। इस पर दोनों में विवाद हुआ तो गोलू जबर्दस्ती करने लगा। इससे उसके चेहरे और गले पर नाखूनों के निशान आ गए। गुस्से में गोलू ने पास रखे सब्जी काटने के चाकू से उसके सीने व गले पर पांच-छह वार कर दिए। बचाव में मोनू की अंगुली पर चोट  आई। फिर उसने दुपट्टे से गला दबाकर जिस पर शव पड़ा था, उस बिस्तर में आग लगाई और बाहर से ताला लगाकर भाग गया।

ऐसे पहुंची हत्यारे तक पुलिस
हत्याकांड के बाद पुलिस ने कुसुम राठौर, पड़ोसी दिलीप, राधेश्याम व दूसरी मंजिल पर रहने वाले आतिश से पूछताछ शुरू की। कुसुम ने बताया मोनू की दूसरे माले पर रहने वाले राम सिंह से पहचान थी। उसका कमरे पर आना-जाना था। वहीं आतिश ने बताया हत्यारे ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी। कुसुम ने भी राम सिंह के दोपहर को कपड़े लेने कमरे पर पहुंचने और उसके सफेद कपड़े में होने की बात कही। शंका में राम सिंह को पुलिस ने पकड़ा और देर रात तक पूछताछ की, पर उसकी भूमिका नहीं निकली।
 
कुसुम के दिए सूत्र से पकड़ाया- सीएसपी जयंत राठौर और टीआई राजकुमार यादव ने कुसुम से दोबारा पूछताछ की तो उसने शक जताया कि मोनू कि उज्जैन निवासी और पुराने टीम लीडर गोलू से फोन पर बात हुई थी। संभवत: वह उससे मिलने ही तो सुबह मेघदूत गार्डन नहीं गई थी। पुलिस ने उसकी टॉवर लोकेशन निकाली तो दोपहर को वह पंचम की फैल की आई। शक पुख्ता होने पर उज्जैन के माधवनगर टीआई महेंद्रसिंह परमार की मदद से गोलू को पकड़ा गया। मंगलवार अलसुबह पुलिसकर्मी संदीप, किशोर, रवींद्र, सचिन और लोकेंद्र उसे लेकर इंदौर पहुंचे। 
 
मकान मालिक पर दर्ज करेंगे केस- एएसपी राय के अनुसार मकान मालिक मनोज रमनवाल ने अपने कमरे पर कुसुम और मोनू को किराएदार रखा था। उसने इसकी सूचना थाने पर नहीं दी थी। मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »