25 Apr 2024, 10:56:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

खुलासा : कांग्रेस नेता ने चुराया लहसुन से भरा ट्रक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2017 11:17AM | Updated Date: Mar 27 2017 11:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जावरा। लहसुन से भरे ट्रक को चुराने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष को साथी के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से नौ टन लहसुन, ट्रक और 18 लाख का माल बरामद किया गया है।
 
शनिवार को सीएसपी दीपक शुक्ला तथा औद्योगिक थाना प्रभारी एमपी सिंह परिहार ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया, ट्रक चुराने वाला मुख्य आरोपी सलीम खान गौरी है, जो श्योपुर जिले का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का जिलाध्यक्ष है। उसके साथी ताहिर उर्फ विक्की पिता मोहम्मद अशरफ को भी हिरासत में लिया हैं। 
 
सूरत नहीं पहुंचा था ट्रक
जावरा की डॉ. कैलाशनाथ काटजू कृषि उपज मंडी में लहसुन का व्यापार करने वाली कल्पतरु ट्रेडर्स ने लहसुन से भरा ट्रक चोपड़ा ट्रांसपोर्ट खाचरौद के माध्यम से ट्रक (जीजे 20वी 4033) से 16 फरवरी को लक्ष्मी आलू भंडार सूरत रवाना किया था। ट्रक सूरत न पहुंचते हुए बीच रास्ते से चोरी हो गया। ड्राइवर सचिन पिता शांतिलाल निवासी लीमड़ी जिला दाहोद (गुजरात) की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच कर आरोपियों की तलाश की। सायबर सेल तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से पुलिस ने 20 मार्च को लहसुन से भरा ट्रक चुराने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। 
 
ऐसे किया था खेल
16 फरवरी की रात ड्राइवर सचिन ने जावरा से लहसुन का ट्रक भरा था। इस दौरान आरोपी सलीम ने सचिन से वडोदरा टोल नाके तक 10 कट्टे लहसुन के छोड़ने का सौदा करीब 1700 रुपए में तय किया। उसने सचिन से ट्रक को मंडी के बाहर खाचरौद नाका पर लगाने को कहा। सचिन नाके के पास ट्रक खड़ाकर इंतजार करने लगा। इस दौरान आरोपी सलीम ने उसे नींद की करीब 10 गोलियां चाय में डालकर पिला दी। कुछ ही देर बाद सचिन को नींद आ गई। दूसरे दिन उसे नागदा में एक होटल के पास होश आया। आरोपी सचिन का मोबाइल भी ले गए थे।
 
धरपकड़ के लिए बनाई पुलिस टीम
होश आने पर सचिन पुलिस के पास पहुंचा और ट्रक चोरी होने की सूचना दी। सचिन के मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर पुलिस व सायबर सेल ने जांच प्रारंभ की। वहीं पुलिस ने अलग-अलग दल बनाकर गुना, श्योपुर, ब्यावर, नरसिंहगढ़ तथा भोपाल पहुंचकर धरपकड़ की। आरोपी सलीम को पुलिस ने श्योपुर से पकड़ा।
 
सलीम ने कबूला अपराध
पूछताछ में सलीम ने अपने साथी ताहिर के साथ ट्रक ड्राइवर को नींद की गोली देना तथा उसे नागदा के पास छोड़ना कबूल किया। वहीं 18 फरवरी को भोपाल करोंद मंडी में मुदस्सर ट्रेडर्स पर उपरोक्त लहसुन को करीब तीन लाख रुपए में बेचना तथा खाली ट्रक को भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के पास खड़ा करना भी कबूल किया। पुलिस ने भोपाल निवासी मुदस्सर हसन पिता मोहम्मद हसन से लहसुन जब्त किया है। इस कार्रवाई में अनिल जाधव, टीएम सांखला, अशोक चौहान, राजेश सेंगर, घनश्याम नागर, सायबर सेल के लक्ष्मीनारायण, रितेशसिंह, मनमोहन, हिम्मतसिंह का योगदान रहा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »