20 Apr 2024, 14:34:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

गुजरात के भजियेवाल के बाद इंदौर में अंडेवाला करोड़पति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2017 11:10PM | Updated Date: Mar 21 2017 11:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा- इंदौर 

इंदौर। नोटबंदी के दौरान आयकर की छापामार कार्रवाइयों में अरबपति के रूप में सामने आए सूरत के भजियावाला के बाद सोमवार को इंदौर में एक अंडेवाला करोड़पति निकला। लियाकत अंडेवाला के नाम से ख्यात इस शख्स के पास आजाद नगर में अलग-अलग घर और रिंग रोड पर अंडे का बड़ा गोदाम है। खुलासा एक बार फिर इनकम टैक्स के सर्वे के दौरान ही हुआ जो कि देर रात तक जारी रहा। 

 
नोटबंदी के दौरान 1000-500 के पुराने नोटों के रूप में कालेधन की अफरा-तफरी करने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स का ऑपरेशन जारी है। इस कड़ी में इनकम टैक्स रेंज-4 की टीम आजाद नगर क्षेत्र पहुंची। यहां लियाकत अली खान ‘अंडेवाला’ के मदीना नगर  मस्जिद के पास स्थित घर और आजाद नगर के मदरसा अल-फला के पास स्थित घर के साथ ही 80, कोहिनूर कॉलोनी स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। गोदाम पर फर्म का नाम फ्रेश एग्स लिखा है, जहां अंडे का थोक कारोबार होता है। कार्रवाई के दौरान लियाकत के एक परिचित ने न्यूज चैनल के परिचय पत्र दिखाकर आयकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश भी की ताकि कार्रवाई न हो। हालांकि उनकी चली नहीं। 
 
अंडे ने किया मशहूर 
आयकर की जांच और ‘दबंग दुनिया’ की पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस 80, कोहिनूर कॉलोनी में फ्रेश एग्स का गोदाम है, वह मोहम्मद पिता लियाकत अली और वाहिद पिता मुबारिक हुसैन के नाम से है। फर्म के नाम के साथ जो दो मोबाइल नंबर दिए हैं वह भी लियाकत और हसीब खान के नाम से हैं। लियाकत के बच्चों के नाम से आजाद नगर, मदीना नगर और कोहिनूर नगर में आधा दर्जन बड़े-बड़े मकान हैं। उन्हें लियाकत अंडेवाला के नाम से ही जाना जाता है। 
 
इसलिए हुई कार्रवाई 
बताया जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान बैंक में बड़ी रकम जमा करने वालों की जो सूची इनकम टैक्स तक पहुंची थी, उसमें लियाकत अली का भी नाम शामिल हैं। इसीलिए सर्वे की कार्रवाई की गई। हालांकि रकम की हेराफेरी कैसे की गई, अधिकारियों ने कहा कि यह जांच के बाद ही सामने आएगा। 
 
जांच जारी है 
जांच अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक हिसाब जांचा गया। बड़ा कारोबार बिना बिल के ही मिला है। इसके अलावा संपत्तियां भी अलग-अलग मिली हैं जिनका वैल्यूवेशन किया जा रहा है। बैंक अकाउंट्स की डिटेल पहले से है। बड़ी आयकर चोरी सामने आ रही है। मंगलवार तक ही स्थिति स्पष्ट होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »