29 Mar 2024, 21:19:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

शिवराज ने किया शहीद भीमा नायक स्मारक का लोकार्पण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2017 5:03PM | Updated Date: Jan 21 2017 5:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बड़वानी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी शहीद भीमा नायक के स्मारक का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनजाति क्षेत्र के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भीमा नायक के क्रांतिकारी जीवन वृत्त को दर्शाने वाले 42 चित्रो के संग्रह को भी देखा। शहीद भीमा नायक के स्मारक कार्यक्रम में आए चौहान ने बड़वानी जिले के सबसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र रोसर की लगभग 4 सौ पहाड़ियों की चढ़ाई कर 200 से अधिक बिखरी हुई

बस्तियो के प्रत्येक घर-घर जाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलओ का शतप्रतिशत टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 103 नर्स बहनों के प्रयासों को सराहते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। साथ ही इन नर्स बहनों पर आधारित 'ग्रीन कमाण्डो' कैलेण्डर का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने भीमा नायक स्मारक लोकार्पण के दौरान उपस्थित एनसीसी, एनएसएस, मॉडल स्कूल, नर्मदा कान्वेंट स्कूल, माँ तुझे प्रणाम यात्रा में जाने वाले 300 से अधिक स्वयं सेवकों के साथ भी फोटो खिंचवाया।

साथ ही युवाओं को भी प्रोत्साहित किया कि देश-राज्य-क्षेत्र की आन-बान-शान के लिए वे भी कुछ ऐसा करें, जिससे उनका नाम भी इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो सके। चौहान ने भीमा नायक स्मारक परिसर में आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल द्वारा लगाई गई ''आदिबिम्ब'' प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में जनजाति की संस्कृति एवं उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले संसाधनो को प्रस्तुत किया गया था। इस दौरान उन्होंने कांता विकलांग ट्रस्ट झाकर के उपस्थित 20 से अधिक दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात कर उनकी संस्था में आने का आश्वासन दिया।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »