20 Apr 2024, 03:20:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

पेंटावेलेंट टीकाकरण के बाद डेढ़ माह के बालक की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2015 8:43PM | Updated Date: Apr 25 2015 8:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिवनी (मप्र)। जिले के धनौरा विकासखंड के केवलारी गांव में डेढ़ माह के बालक को पेंटावेलेंट टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। जिले के दो दिवसीय निरीक्षण में आए टीकाकरण के राज्य समन्वयक डॉ अश्विन भागवत ने धनौरा पहुंचकर इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
    

जिला टीकाकरण अधिकारी हरिप्रसाद पटेरिया ने बताया कि केवलारी गांव निवासी बसंत उइके के डेढ़ माह के पुत्र संकेत को कल शाम गांव में एएनएम ने पेंटावेलेंट टीका लगाया था। इसके अलावा गांव के अन्य सात बालकों को भी टीका लगाया गया था।

रात 8 बजे उइके परिवार के बालक को हलका बुखार आया और आज सुबह लगभग चार बजे बालक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर स्वास्थ्य अमला मामले की जांच कर रहा है। मृतक बालक पूर्व जनपद अध्यक्ष तेईसिंह उइके का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।
    

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही पेंटावेलेंट टीकाकरण के बाद जिले में एक अन्य बालक की मृत्यु का पहला मामला प्रकाश में आया था।
राज्य समन्वयक डॉ अश्विन भागवत ने ‘भाषा’ से कहा कि यह चिंता की बात है और स्वास्थ्य विभाग इसके हर पहलू की जांच कर रहा है।

टीकाकरण के लिए उपयोग में लाई गई वेक्सीन के बैच की भी जांच कराई जाएगी। देश के करोड़ों बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे और अभिभावक पूरी तरह से निश्ंिचत रहें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »