24 Apr 2024, 08:56:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जेवर लेकर भागने वाली दुल्हन और गिरोह के तीन अन्य सदस्य गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 5 2019 12:24AM | Updated Date: Dec 5 2019 12:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बड़वानी। मध्यप्रदेश की बड़वानी कोतवाली पुलिस ने शादी करने के उपरांत नगद राशि और जेवर लेकर भागने के आरोप में 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है । बड़वानी के थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि धार जिले के पीथमपुर निवासी दुर्गाशंकर पांचाल की शिकायत पर आज गिरोह के सरगना वीरू शर्मा तथा दुल्हन बनने वाली किरण पंवार, उसकी मां सुनीता तथा मौसी चकेली बाई मेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
उनके पास से 40000 रुपये नगद और कुछ जेवर भी बरामद किए गए हैं। चारों आरोपियों को बड़वानी स्थित एक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए गए। शिकायत के मुताबिक दुर्गाशंकर के पुत्र महेंद्र की शादी में काफी दिक्कत आ रही थी। उसे किसी माध्यम से बड़वानी के पंडित वीरू शर्मा की जानकारी मिली जिसने मूलत: ठीकरी निवासी लड़की किरण के बारे में बताया और उन्हें बड़वानी निवासी बताते हुए एक शानदार फ्लैट में उनकी मुलाकात करा दी। किरण की मां सुनीता ने उनसे सगाई के वक्त 50 हजार रुपये तथा शादी के समय एक लाख रुपये व जेवर की मांग की।
 
पंडित वीरू के झांसे में आकर दुर्गाशंकर ने अपने पुत्र की शादी 21 नवंबर को बड़वानी आकर किरण से कर दी। दुल्हन किरण शादी के उपरांत पीथमपुर पहुंचने के चंद घंटों के उपरांत ही नगद राशि और जेवर लेकर चंपत हो गयी। घटना को लेकर परेशान दुर्गाशंकर ने 5 दिन पूर्व बड़वानी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में टीम गठित कर एक युवक को दूल्हा निरूपित कर पंडित वीरू से मिलाया तथा उसकी शादी कराने का आग्रह किया ।
 
पंडित वीरू ने पुन: एक फ्लैट किराए पर लेकर उसमें किरण को जैसे ही दिखाया पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यादव ने बताया कि इसके पूर्व इस गिरोह ने राजस्थान के उदयपुर व एक अन्य स्थान में इस तरह की घटना कारित की है। उन्होंने बताया कि दुर्गाशंकर को पंडित वीरू शर्मा से मुलाकात कराने वाले माध्यमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »