29 Mar 2024, 12:09:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

साध्वी प्रज्ञा शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कल रवाना करेंगीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2019 12:54AM | Updated Date: Oct 15 2019 12:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल संसदीय क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा भारती हबीबगंज स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को कल मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार आधुनिक सुविधायुक्त उत्कृष्ट कोचों से सुसज्जित गाड़ी संख्या 12155 हबीबगंज-हज़रत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को कल हबीबगंज स्टेशन से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुखद यात्रा प्रदान करने दिशा में भारतीय रेलवे के उत्कृष्ट परियोजना के रूप में विकसित उत्कृष्ट कोच तैयार किये जा रहे है, जो पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन कोच ट्रेन है। 

उत्कृष्ट परियोजना के तहत पुराने कोचों में बदलाव कर बेहतर सुविधाओं के साथ नया रूप दिया गया है। यात्रियों की सुखद अनुभूति के लिये उत्कृष्ट योजना के तहत शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के रेक को अपग्रेड कर उत्कृष्ट रेक से चलाया जायेगा। उत्कृष्ट कोच से सुसज्जित इस गाड़ी के कोचों में पर्यावरण अनुकूल शौचालय बनाये गये है एवं वातानुकूलित कोचों में स्टेनलस स्टील का सोप डिस्पेंसर लगाया गया है। इन कोचों के टॉयलेट में एपॉक्सी फ्लोरिंग की गई है, जिससे टॉयलेट सूखा बना रहता है तथा भोपाल मण्डल द्वारा भारतीय रेल में सबसे पहले टायलेट में आडियों सिस्टम लगाया गया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »