20 Apr 2024, 05:57:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एमपी : कलेक्टर ने भूगर्भ शास्त्रियों का दल बुलाने लिखा पत्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 5:45PM | Updated Date: Aug 18 2019 5:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के कलेक्टर ने जिले के राजपुर अनु विभाग के कई गांवों में गत एक सप्ताह से अजीबोगरीब आवाज और कंपन आने के सिलसिले में घटनाओं की जांच के लिये पत्र लिख कर भूगर्भ शास्त्रियों के दल को यहां भेजने का आग्रह किया है। जिला कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की जांच रिपोर्ट के उपरांत उन्होंने वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिये उपनिदेशक, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल को पत्र लिख कर भूगर्भ शास्त्रियों का दल यहां भेजने का आग्रह किया है।
 
उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें एक अन्य ग्राम से इस तरह की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अलावा एन एच डी सी पुनासा (खंडवा) से संपर्क कर तकनीकी मार्गदर्शन के लिये लिखा गया है। उन्होंने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप जैसी किसी अवधारणा के रिकॉर्ड होने की सूचना नहीं है किन्तु बड़वानी स्थित छोटे स्तर की  वेधशाला के गत तीन दिनों के रिकॉर्ड में मामूली सा भूकंपन दर्ज होना पाया गया है। इस संबंध में वेधशाला के प्रभारी ने इस तरह की अवधारणा को नगण्य मानते हुए इसे किसी विस्फोट के चलते दर्ज हो जाने की संभावना भी जताई है।
 
उल्लेखनीय है विगत एक सप्ताह से बड़वानी जिले के राजपुर अनुविभाग के कई गांवों में तेज आवाज और कंपन होने की सूचना पर राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वीएस चौहान ने तीन प्रभावित ग्रामों का दौरा कर कल जिला कलेक्टर को जांच रिपोर्ट प्रेषित की थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि आमतौर पर रात्रि 7:00 से 10:00 के  बीच होने वाले कंपन और आवाजों के चलते वे घबरा कर घरों से बाहर आ जाते हैं। कई घरों में बर्तनों के गिरने की भी घटनाएं हुई हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »