16 Apr 2024, 20:09:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

17 को जिले के सभी आईएमए सदस्य डॉक्टर रखेंगे हड़ताल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2019 1:07AM | Updated Date: Jun 16 2019 1:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रतलाम। आईएमए मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार एनआरएच मेडिकल कॉलेज कोलकाता में डॉक्टरों के प्रति हुई हिंसा के विरोध में आईएमए रतलाम के सभी डॉक्टर 17 जून को सुबह 6 बजे से अगले दिन 18 जून को सुबह 6 बजे तक चिकित्सा सेव नहीं देंगे। इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी। आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. अभि मेहरा ने बताया कि  पश्चिम बंगाल में चिकित्सको के साथ हुई हिंसा के विरोध में 17 जून को देशभर के डाक्टर हडताल पर रहेंगे। चौबीस घंटों की इस देशव्यापी हडताल में इमर्जेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सभी चिकित्सकीय सेवाएं ठप्प रहेगी। आईएमए के निदेर्शों के मुताबिक आईएमए की रतलाम शाखा ने भी सभी डाक्टरों से काम बंद रखने का आव्हान किया है। ऐसे में इस दौरान नीजि चिकित्सक भी जो आईएमए के सदस्य हैं, वे अपने अस्पताल, क्लीनिक आदि में ओपीडी सेवा बंद रखेंगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवा जरूर चालू रहेगी, लेकिन बाकी सभी सेवाएं स्थगित होंगी। 

मरीजों को हो सकती है परेशानी
सोमवार को आईएमए के आव्हान पर होने वाली हड़ताल से शहर से लेकर कस्बों तक दिक्कत हो सकती है। अनुमान के मुताबिक यहां करीब 50 प्रतिशत से भी ज्यादा मरीज नीजि अस्पतालों और ओपीडी में लगभग इतने ही नीजि अस्पताल और क्लीनिक में पहुंचते हैं। गर्मी के असर से इन दिनों मरीजों की संख्या वैसे भी बढी हुई है। ऐसे में सोमवार को नीजि अस्पताल और क्लीनिक बंद रहें तो इसका सीधा असर मरीजों को होगा। जिला चिकित्सालय और शासकीय डिस्पेंसरी खुली रहेंगी लेकिन इनमें भी भीड़ बढने से व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »