20 Apr 2024, 10:24:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पांच गांवों में तेंदुए का आतंक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2019 2:31PM | Updated Date: May 26 2019 2:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के जंगल से सटे पांच गांवों में तेंदुए को बार बार देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं।वन विभाग ने लोगों को तेंदुए से सावधान रहने तथा शाम होते ही अपने घरों में रहने की मुनादी करवाई है। अमोला क्षेत्र के डिप्टी रेंजर नवल सिंह ने आज बताया कि वन विभाग ने गांवों में मुनादी करवा दी है तथा ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

वन विभाग के दल द्वारा भी तेंदुए को देखा गया है ,वह वयस्क तेंदुआ है। करेरा अनुविभाग के ग्राम अमोला, रामपुरा, तालपुर,अमोला क्रेशर एवं अमोला की आदिवासी बस्ती में रहने वाले अनेक ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक पखवाड़े में कई बार तेंदुआ शाम के समय गांवों के आसपास घूमते नजर आया है। इन गांवों के निवासी रामचरण आदिवासी और नाथूराम आदिवासी आदि ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों के आसपास तेंदुए को देखे जाने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी।

उन्होंने बताया कि शाम होते ही तेज गर्मी के बावजूद लोग अपने घरों में छिप जाते हैं और सुबह उजाला होने पर ही बाहर निकलते हैं।वे मवेशियों को भी बाड़े के अंदर बंद रखते हैं। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के जंगलों में बड़ी संख्या में तेंदुए हैं जो जंगल के पास लगे गांवों में कई बार देखे जा चुके हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »