29 Mar 2024, 05:37:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

पाँचवें चरण के लिये 142 अभ्यर्थियों के 198 नाम निर्देशन-पत्र जमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2019 12:03AM | Updated Date: Apr 19 2019 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के तहत पाँचवें चरण के निर्वाचन के लिये अब तक 142 अभ्यर्थियों के 198 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। छठवें चरण के निर्वाचन के लिये दो दिन में 13 अभ्यर्थियों ने 15 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। पाँचवें चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल सम्मिलित हैं। छठवें चरण में 8 संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पाँचवें चरण के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक 10 अप्रैल से अब तक संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 19 अभ्यर्थियों के 22 नाम निर्देशन-पत्र, दमोह में 18 के 31, खजुराहो में 25 के 29, सतना में 25 के 39, रीवा में 26 के 32, होशंगाबाद में 18 के 31 और बैतूल में 11 अभ्यर्थियों के 14 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने के छठवें दिन आज 75 अभ्यर्थियों ने 104 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। इनमें से टीकमगढ़ में 10 अभ्यर्थियों के 13, दमोह में 11 के 19, खजुराहो में 19 के 22, सतना में 9 के 13, रीवा में 13 के 16, होशंगाबाद में 10 के 16 और बैतूल में 3 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।
 
छठवें चरण के निर्वाचन के लिये आज दूसरे दिन 8 अभ्यर्थियों ने 10 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। इनमें से संसदीय क्षेत्र मुरैना में एक अभ्यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र, ग्वालियर में 2 के 3, गुना, विदिशा और भोपाल में एक-एक के एक-एक तथा राजगढ़ में 2 अभ्यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार छठवें चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों के लिये प्रारंभिक दो दिनों में 13 अभ्यर्थियों ने 15 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »