25 Apr 2024, 13:23:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

भोपाल।  मध्यप्रदेश में तीन दिन तक चली आंधी, तेज हवाओं और वर्षा के थमने के बाद आज से तापमान फिर बढ़ने लगा है, हालांकि अनेक स्थानों पर अभी सामान्य से कम है। राजधानी भोपाल में कल की अपेक्षा अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई है और यह 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जो सामान्य से करीब छह डिग्री कम है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 33 डिग्री कम) अंकित हुआ है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 35 डिग्री खरगोन में रहा। यह भी सामान्य से 24 डिग्री कम है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रकाश बिरवा ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कहीं से आंधी या वर्षा होने की जानकारी नही मिली है। उन्होंने बताया कि अब करीब एक सप्ताह तक रोज एक या दो डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी होती रहेगी तथा 23 अप्रैल के आसपास फिर किसी नये सिस्टम के बनने पर मौसम में बदलाव आ सकता है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सोहगपुर एवं सिंगरौली में 20 मिमी तथा सागर, उमरिया, जबलपुर, रेहली एवं पिछोर में 10-10 मिली वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के संभावित अनुमान के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों तथा मुरैना, श्योपुरकलां, दतिया, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ एवं गुना जिलों में कहीं कहीं गरज चमक की स्थिति पैदा होकर मामूली बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में मौसम साफ एवं शुष्क रहने का अनुमान है। इस बीच मौसम विशेषज्ञ एस के नायक का भी अनुमान है कि एक सप्ताह बाद मौसम में पुन: बदलाव आयेगा और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां और ज्यादा बढ़ सकती है।

उन्होंने बताया कि तापमान के सामान्य से बहुत अधिक बढ़ने और लू चलने पर बादलों का विकास होता है और आंधी पानी की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के सीमांत जिलों सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में कहीं कहीं गरज चमक की स्थिति बन सकती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »