19 Apr 2024, 14:35:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

मौडर्न हेयरस्टाइल छोटे केशों के लिए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2017 2:42PM | Updated Date: Oct 24 2017 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

स्टाइल से रहने के लिए केशों का स्टाइल भी बेहतरीन होना बहुत जरूरी होता है। केश चाहे छोटे हों या लंबे, चेहरे की खूबसूरती निखारने में उन का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर चेहरा खूबसूरत है और हेयरस्टाइल ठीक नहीं है, तो खूबसूरती फीकी पड़ जाती है।
 
चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए पर्ल ऐकैडमी की हेयर डिजाइनर परमजीत सोई ने बताए कुछ ऐसे हेयरस्टाइल और हेयर ऐक्सटैंशन के तरीके जो आप की खूबसूरती को बढ़ाने के साथसाथ आप की पर्सनैलिटी को देंगे स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक।

ट्विस्ट जूड़ा
सब से पहले केशों को अच्छी तरह से कंघी करें. फिर ऊपर के आधे केशों को उठा कर रोल करें। पीछे के बचे केशों के 2 सैक्शन बनाएं। इस के लिए पीछे बीच से मांग निकाल कर 2 अलगअलग चोटियां बनाएं। अब आगे के केश खोल कर बीच के कुछ केशों को ले कर बैक कौंबिंग कर के उसे ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जा कर चोटी में पिन से सैट करें। ऐसे ही दूसरा सैक्शन ले कर सौफ्ट बैक कौंबिंग करें और उस पर हेयरस्प्रे डालें। फिर साइड के केशों को ट्विस्ट कर के हेयरस्प्रे डालें।
 
अब पीछे के बचे केशों में नौर्मल स्टफिंग लगा कर नीचा जूड़ा बनाएं। गुंथी हुई एक चोटी ले कर उस का एक सिरा पकड़ कर खींच दें। ऐसे ही दूसरी चोटी को करें और चोटी को फ्लौवर जैसा बना कर जूड़े में सैट करें। स्टाइल बन जाने के बाद हेयरस्प्रे डालें और ऐक्सैसरीज लगाएं।

पफ जूड़ा स्टाइल
पूरे केशों में कंघी कर के इयर टु इयर केशों को छोड़ कर पीछे के केशों में रबड़बैंड लगा कर ऊंची पोनी बनाएं। आगे व साइड के केशों को छोड़ कर मिडिल सैक्शन अलग कर के पिन से सैट करें। अब साइड के केशों को कौंब कर के पीछे पोनी पर ला कर पिन से सैट करें. ऐसा दोनों तरफ करें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »