29 Mar 2024, 10:07:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

इस दीवाली कैंडल्स से रौशन करें घर आंगन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2017 1:30PM | Updated Date: Oct 17 2017 1:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दीवाली के मौके पर घर सजाने के लिए बाजार रोशनी की तमाम तरकीबों से रोशन है। एलईडी लाइट्स, झालर, दीये और मोमबत्ती के नए अवतार इस बार बाजार में दिख रहे हैं। बाजार में अरोमा कैंडल्स, जेल कैंडल्स समेत एलईडी कैंडल्स के भी ढेरों औप्शंस मौजूद हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कैसे इस दीवाली आप दीये की जगह मोमबत्ती से अपना घर सजा सकती हैं।

फ्लेवर्ड कैंडल्स
बाजार में अनार, अमरूद, सेब, ब्लू बेरी, स्ट्राबेरी समेत तमाम तरह के फ्लेवर्स में भी कैंडल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीद आप अपने घर में खुशबू बिखेर सकती हैं।  सिर्फ फल ह नहीं बाजार में गुलाब, तितली, दिल, कमल, चांद-तारे के शेप वाली बड़ी कैंडल्स भी मिल रहे हैं।

मशाल वाली कैंडल
अब कैंडल्स सिर्फ कैंडल्स नहीं रह गईं बल्कि मशाल की शक्ल भी ले चुकी हैं। इसे स्टैंड पर लगाने के लिए इसके पीछे मेटल की स्टिक भी लगी होती है। मशाल कैंडल रात भर आपका घर रोशन कर सकती है। इसके अलावा तोप और साइकिल के डिजाइन वाली जेल कैंडल्स की भी काफी डिमांड है। ये कैंडल्स किफायती होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं। इनके जरिये आप अपने घरों का स्टाइल स्टेटमेंट भी बढ़ा सकती हैं।

फ्लोटिंग कैंडल
बदलते वक्त के साथ-साथ मोमबत्तियों के पैटर्न और डिजाइन में भी बदलाव आ गया है। अब मोमबत्तियां सिर्फ एक जगह रखी-रखी पिघलती नहीं बल्कि तैरती भी हैं। बाजार में कई डिजाइन और शेप की फ्लोटिंग कैंडल्स उपलब्ध हैं। फ्लोटिंग कैंडल्स की काफी वरायटी बाजार में मौजूद है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »