29 Mar 2024, 12:58:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

मप्र में नया जल पर्यटन स्थल तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2017 4:31PM | Updated Date: May 26 2017 4:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। एमपीएसटीडीसी खंडवा जिले में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से विकसित सैलानी टापू पर्यटकों के लिए खोला गया। अधिकारी ने बताया कि इंदौर से करीब 85 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी पर बनी ओंकारेश्वर बांध परियोजना के पास स्थित सैलानी टापू पर एक सर्वसुविधायुक्त सुइट और 22 कॉटेज बनाये गये हैं। शांत, हरे..भरे और साल भर पानी से घिरे रहने वाले इस टापू के लगभग तीन एकड़ क्षेत्र पर रेस्तरां, बोट क्लब, कॉन्फ्रेस हाल, बर्ड वॉचिंग सेंटर, वॉच टॉवर आदि का निर्माण भी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सैलानी टापू खंडवा जिले में हनुवंतिया टापू के बाद शुरू होने वाला दूसरा अहम जल पर्यटन केंद्र होगा। नर्मदा नदी के दोनों टापुओं की दूरी करीब 60 किलोमीटर है।

अधिकारी ने बताया कि हनुवंतिया टापू के जल क्रीड़ा परिसर की तर्ज पर सैलानी टापू पर विकसित बोट क्लब के जरिये पर्यटकों को क्रूज, जलपरी एक तरह की नाव, मोटर बोट और जल क्रीड़ा की अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। 

उन्होंने बताया कि सैलानी टापू जंगलों से घिरा है जहां मुख्य रूप से हिरण, जंगली सुअर और तेंदुआ जैसे वन्य जीव विचरण करते हैं। इस टापू के पास छोटी कावेरी और नर्मदा नदी का संगम स्थल भी है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »