19 Apr 2024, 10:54:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

सेक्स इच्छा में कमी के ये हैं कारण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2017 4:00PM | Updated Date: May 26 2017 4:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लेकिन कई बार व्यक्ति को कुछ ऐसी बीमारियां घेर लेती है जिससे वह न सिर्फ अनजान होता है बल्कि उसका वैवाहिक जीवन भी बिखर जाता है। व्यक्ति को विभिन्न आयु में सेक्स संबंधी रोग, सेक्स विकार, सेक्स हार्मोंन संबंधी समस्याएं आने लगती है। सेक्स रोग और विकारों से बचने के लिए, लोग दवाओं का सेवन करते है लेकिन वे इस बात से अनजान रहते है कि दवाओं के सेवन से सेक्स हार्मोंस में गड़बड़ हो सकती है, जिससे कई बार सेक्स में रुचि कम हो जाती है।

- कई बार दवाओं के सेवन का सेक्स लाइफ पर प्रभाव पडता है ऐसी कई बीमारियां है जिनके सेवन से सेक्स हार्मोंस पर गहर असर होता है। हालांकि आपकी सेक्स लाइफ के प्रति अरुची सिर्फ दवाओं की वजह से ही हो यह भी जरूर नहीं।
- कुछ ऐसी दवाईयां है जो आप अपनी आम बीमारियों को दूर करने के लिए लेते है लेकिन उन दवाओं के सेवन से आपकी सेक्स इच्छा में कमी आ सकती है जैसे- उच्चरक्तचाप की दवाएं, हार्मोंन संबंधी दवाईयां, पेनकिलर्स, अस्थमा में ली जाने वाली दवाईयां, अल्सर के इलाज की दवाएं ऐसी है जिनके नियमित लेने से सेक्स में रुचि कम होने लगती है।
- कई बार शीघ्रपतन के कारण भी सेक्स इच्छा में कमी होने लगती है। व्यक्ति अचानक से सेक्स के दौरान घबरा जाए तो जल्दी शीघ्रपतन का शिकार हो जाता है।
- कई बार सेक्स संबंधी भम्र और मिथ भी सेक्स में कम रुचि होने का कारण बनते है। दोस्तों और अन्य माध्यमों से ली गई गलत जानकारियां, कुछ बुर अनुभव, सेक्स के प्रति पूरी तरह से जागरुक न होने से भी सेक्स इच्छा में कमी आने की संभावना रहती है।
- परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ और भागदौड़ की जिंदगी में होने वाले तनाव के कारण भी सेक्स इच्छा में कमी आ जाती है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »