28 Mar 2024, 15:18:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

लड़का लड़की का रिश्ता जब नया होता है, तो वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और काफी इज्जत देते हैं, लेकिन जब उनके रिश्ते को कुछ समय बीत जाता है, तो आपस में प्यार कम हो जाता है और कई बार तो पार्टनर इग्नोर करना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा जब पार्टनर फोन का जवाब न दे और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने लगे तो समझ लेना चाहिए कि वे आपको अनदेखा कर रहा है। ऐसे में परेशान होने की जगह उन्हें अपने पास दोबारा लाने की कोशिश करना चाहिए। आइए जानिए पार्टनर को अपने पास दोबारा लाने के लिए क्या करें।
 
बात करें...
जब ऐसा लगने लगे कि आपका पार्टनर इग्नोर करने लगा है, तो उससे बातचीत करने की कोशिश करें। कभी भी अपने बीच में दूरियां न आने दें और फोन या मैसेज के जरिये उनके संपर्क में रहें। 
 
पता लगाएं...
अपने पार्टनर से उनके इग्नोर करने का कारण पता लगाएं और उस कारण को दूर करने की कोशिश करें। पार्टनर को कभी भी सीधे तौर पर इस बारे में न पूछें और न ही ज्यादा शक करें। इससे रिश्ते में और दूरियां आ जाएंगी। 
 
स्पेस दें...
कुछ महिलाओं को आदत होती है कि वे अपने पार्टनर को बार-बार फोन करती हैं और उनके हर पल का हिसाब रखती हैं, जिस वजह से पार्टनर दुखी होकर उसे इग्नोर करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में महिलाओं को चाहिए कि वे अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें और उनकी भावनाओं का ख्याल रखें। सारी कोशिशें करने के बावजूद भी जब पार्टनर आपको इग्नोर करता है, तो उसे आजाद कर दें और उनकी खुशी के अनुसार उन्हें जाने दें। ऐसें में महिलाएं आगे बढ़ने की कोशिश करें और अपनी जिंदगी एंजॉय करें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »