19 Apr 2024, 12:40:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

इन घरेलू नुस्‍खों से दूर करें बिकनी लाइन का कालापन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2017 12:49PM | Updated Date: Mar 16 2017 12:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जैतून का तेल 
रात को जैतून के तेल के साथ बिकनी लाइन की मालिश करें। इससे गहरी लाइने हल्की भी हो जाएगी और यह तेल झुर्रियों को भी कम कर देता है। जैतून का तेल पसीने के कारण बनने वाले एपिडर्मिस चकत्ते को भी रोकता है। 
 
हल्दी का लेप 
हल्दी काले धब्बे को हल्का करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी पाऊडर में 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दही मिक्स करके पैक तैयार करें। इसे 10-15 मिनट के लिए बिकनी लाइन पर लगाएं और पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें।
 
नींबू का रस
 
नींबू एसिडिक होता है और इससे आपके प्यूबिक एरिया के आसपास की त्वचा काफी हद तक गोरी हो जाती है। आधे कटे निम्बू को लें और इसे जांघ और इसके अंदर के क्षेत्र पर मलें। उसके बाद त्वचा को हल्के गुनगुने पानी में धो लें। इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करें और आपको अच्छा परिणाम मिलेगा।
 
टमाटर 
प्राइवेट पार्ट लाइन शरीर की बाकी त्वचा के हिसाब से काली या सांवली है तो टमाटर का पेस्ट बनाकर काले धब्बों पर रगडें और 20 मिनट के लिए रहने दें और पानी से धो लें। इसे हर रोज इस्तेमाल करें।
 
पपीता
पपीता काली त्वचा का कालापन हटाने में बहुत फायदेमंद है। एक पके हुए पपीता के भीतरी भाग को काली त्वचा पर रगड़ें और 20-25 मिनट तक रहने दें और धो लें।
 
बादाम 
अंडरआर्मस या फिर बिकनी लाइन का कालापन दूर करने में बादाम भी असरदार उपाय है। बादाम को भिगोकर इसे दूध में मिला कर पेस्ट बनाएं। अब इसे काली त्वचा पर रात भर लगा रहने दें और सुबह साफ कर लें। इसका हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
 
बादाम का तेल, दूध, नींबू का रस और शहद 
बादाम का तेल, दूध,नींबू और शहद मिलाकर पैक करके बिकनी लाइन पर लगाएं। यह पैक त्वचा को पोषण भी देता है और दाग धब्बे भी दूर करता है।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए बहुत फायदेमंद है। हर रोज बिकनी लाइन के गहरे धब्बों पर इस्तेमाल करें।
 
बेकिंग सोडा 
प्राइवेट पार्ट के आस-पास की काली त्वचा को दूर करने के लिए  1 चम्मच बेकिंग सोडा पानी में मिक्स करके काली त्वचा पर 5 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार प्रयोग करें।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »