24 Apr 2024, 23:09:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गेस्ट रूम को बनाएं खास, रखें इन बातों का ख्‍याल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2016 3:34PM | Updated Date: Jun 22 2016 3:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यदि आपके पास मेहमानों के लिए कमरा है, तो परेशानी की बात नहीं। ध्यान रखना होगा कि उनकी सुविधा का पुरा सामान है या नहीं और उस कमरे की सफाई ठीक है या नहीं।
 
यदि अलग से बैडरूम हो, तो ध्यान दें कि बिस्तर पर बिछे गद्दे अच्छे होने चाहिए और उस पर बिछी चादर भी ताजा हों। अगर आप अपना कमरा उन्हें दे रहें हैं, तो बैडशीट, पिलो कॅवर, कम्बल, ऊपर ओढ़ने वाली चंदर बैड़ पर अच्छे से बिछाएं। 
 
कमरे में बैंड के पास एक छोटा स्टूल रखकर उस पर पीने के लिए पानी की बोटल जरूर रखें। 
 
बैडरूम में एक अलग से कुर्सी और टी टेबल भी लगा दें, ताकि वे कुर्सी पर बैठ कर चाय पी सकें और समाचार पत्र व पत्रिका पढ़ सके।
 
अलार्म घड़ी, साफ-सुथरा टॉवेल और एक जोड़ा बाथरूम स्लीपर अवश्य रखें। 
 
बैंड पर चादर और तकीए के गिलाफ इस्त्री किए हुए ही बिछाएं।
 
अगर गैस्टरूम अलग है, तो महिमान का सारा सामान वहां पर रखवा दें। यदि आपने अपने साथ उन्हें एडजस्ट करना हो, तो अलमारी का एक भाग उन्हें खाली दें, ताकि वह अपना सामान स्वयं मैनेज कर सकें।
 
अगर घर छोटा है और महिमान आए हुए हैं तो घबराएं नहीं। जमीनी बिस्तर पर सभी साथ सो जाएं।
 
गैस्टरूम में लाइट, पखें, कूलर व गीजर का भी ध्यान रखें कि वह चालू हालत में हैं या नहीं।
 
गैस्टरूम में प्रकिदिन झाड-पोछा करवाते रहें। कोशिश करे कि मेहमनों की उपस्थिति में कमरा साफ करवाएं।
 
गैस्टरूम में यदि फिश टैंक या कोई सुंदर सी पेंटिग लगी हो, तो गैस्टरूम का आकर्षण बढ़ता है। 
 
यदि सभंव हो तो टीवी और सीडी प्लेयर या म्यूजिक सिस्टम रखें ताकि मेहमान टाइम पास कर सकें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »