19 Apr 2024, 08:51:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

एेसे कुछ किचन टिप्स जो रोज आएंगे अापके काम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2016 11:51AM | Updated Date: Jun 21 2016 11:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हमारे किचन में आए दिन कोई ना कोई ऐसी समस्‍या आ जाती है जिसका समाधान हमारे पास नहीं होता। अब चाहे वो खाना बनाने की हो या किचन मे उपयोग होने वाले समान को लेकर हो। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्‍स बता रहे है जिससे आपकी समस्‍या से कुछ हद  तक आपको निजात मिल जाऐगा।

दही से बनी सभी सब्जियों में नमक तभी डालें जब तक सब्जियों में उबाल न आ जाए। पहले से नमक डालने पर दही से बनी सब्जियां फट जाती हैं।

इडली नर्म बनें इसके लिए इडली के बैटर में थोड़ा-सा साबूदाना और उड़द दाल पीसकर डालें। अंतर आपको आसानी से दिखाई देगा।

मूंग, मोठ या फिर चने को पानी में गलाने के बाद उसे अंकुरित करने के लिए महीन कपड़े में बांध्ाकर फ्रिज में रख दें। इससे उसमें पानी में पड़े रहने जैसी स्मेल नहीं आएगी।

मिर्च के डिब्बे में थोड़ी-सी हींग डालने से मिर्च लंबे समय तक खराब नहीं होगी।

रायता बनाने के दौरान उसमें नमक नहीं डालें बल्कि सर्व करते समय डालें। इससे रायता खट्टा नहीं लगेगा।

चीनी के डिब्बे में पांच लौंग डाल दीजिए इससे उसमें चींटियां नहीं आएंगी।

आलू के पराठे बनाते समय आलू के मिश्रण में थोड़ी-सी कसूरी मैथी डालना न भूलें। इससे पराठे इतने स्वादिष्ट बनेंगे कि हर कोई ज्यादा खाना चाहेगा।

फूलगोभी पकाने पर उसका रंग चला जाता है। ऐसा न हो इसके लिए फूलगोभी की सब्जी में एक टीस्पून दूध अथवा सिरका डालें।

मैथी की कड़वाहट हटाने के लिए उसमें थोड़ा-सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिए अलग रख दें। इसके बाद उसे बनाएं, कड़वापन चला जाएगा।

 

पनीर को ब्लोटिंग पेपर में लपेटकर फ्रिज में रखने से यह अधिक देर तक ताजा रहेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »