28 Mar 2024, 21:01:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

गर्मी में अपने घर पर ही आप ठंड का एहसास कर इन गर्मियों का मजा ले सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और आपके घर का माहौल भी कूल कूल हो जाऐगा। 
 
कलर: वो कहा जाता है कि आपकी पहली छाप जिंदगी भर असर करती है। इसके लिए आप आपने घर के बाहर के दरवाजे को किसी ब्राइट कलर से पेंट कर सकते है। अगर आप किसी अपारमेंट में रहते है तो आप घर के सामने टेराकोटा की मूर्तियां और गमले में पौधे लगा कर भी रख सकते है। 
 
भारी पर्दो को बदल डाले: अपने सभी कमरों से भरी पर्दो को हटा कर उनकी जगह लाइट कलर और हल्‍के पर्दे लगा ले। आप फ्लावर पेर्टन या सफेद, शिफोन या कॉटेन के पर्दे लगा सकते है।
 
किचन को करे साफ: किचन के केबिनेट में पेंट का एक कोट लगाए। कुछ फूलों के पौधे या फूलों से किचन को सजा सकते है जिससे ताजगी का एहसास होगा। अपनी कल्‍पना के अनुसार आप कुछ क्रिएटिव कर सकती है। इसके लिए खाली पड़े बोतल का इस्‍तेमाल कर कुछ नया बनाए। इन बोतलों को पेंट कर उसमें कंकड़ आदि डाल कर कुछ नया करने की कोशिश करे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »