24 Apr 2024, 23:14:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

सॉरी बोलेने कुछ क्‍यूट तरीके

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2015 4:59PM | Updated Date: Apr 20 2015 4:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रिश्‍तों में अगर एक दुसरे से मनमुटाव तो होते ही रहते है। अगर व्यक्ति को अपनी गलती का एहसास हो जाए तो उसे माफी मांगने में देर नहीं लगानी चाहिए वरना आगे चलकर बात और बिगड सकती है। अतः कोई भी बात हमारे अहं से जोडनी नहीं चाहिए। अगर आपको माफी मांगने के लिए कोई तरीका ना सुझें तो नीचे दिए गए 10 तरीकों पर गौर फर्माएं।

फूल दें

फूल महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों के भी गुस्‍से को शांत कर देती है। फूलों के सुहाने रंग व उनका स्पर्श गुस्से को पिघलाने का काम करते हैं। अगर बात बहुत छोटी हो तो इस तरकीब को आजमाई जा सकता है। अपनी बात को उनके दिल तक पहुंचाने के लिए केवल एक फूल काफी है। बशर्ते कि आप उन्हें ताज़ा व अच्छे फूल भेंट करें।

 

नाश्‍ता सर्व करें

कमरे में नाश्ता सर्व करें अगर बात पार्टनर को मनाने की हो तब यह तरकीब काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए आपको उनका मनपसंद नाश्ता बनाने की जरुरत है। नाश्ते के बीच अपनी बात को प्यार से रखें तथा हुई गलती के लिए माफी मांगें। इस तरह एकांत में आप अपनी बात को बेझिझक कह पाएंगे तथा खाने के स्वाद में वे आपकी गलती को बड़ी आसानी से माफ कर दें।

 

अनोख ढंग अपनाए

एक खास वेशभूषा उनके पसंदीदा किरदार की वेशभूषा अपनाकर एक अनोखे ढंग से माफी मांगे। इसके लिए आप उनके सामने जाएं तथा अभिनय करते हुए उस किरदार के लहजे में माफी मांगे, आपकी इस नटखट अदा को देखकर वह तुरंत हंस पडेगी। अन्य तरीकों से यह तरीका थोडा सा अटपटा है।

 

कविता 

कविता लिखने के लिए आपको बहुत बड़े विद्वान बनने की जरुर नहीं है। अपने टूटे-फूटे शब्दों को जोडकर एक ऐसी कविता बनाएं जिसे पढकर कोई भी हंस दें। इसके लिए आप इंटरनेट व अन्य किताबों की सहायता ले सकते हैं। यहां अपने पांडित्य को नहीं बल्कि अपनी बेवकूफी को पेश करने की जरुरत है।

 

उनके लिये व्यंजन बनाएं

कहते हैं कि दिल तक पहुंचने का रास्ता पेट से होकर जाता है। अगर आप उनके दिल से खटास को मिटाना चाहती हैं तो इस रास्ते को अपना सकती हैं। इसके लिए तैयारी भी जबर्दस्त करनी होगी। खाने के मेज को खूबसूरती से सजाएं तथा उनके पसंदीदा व्यंजनों को परोसें। अगर आप कुछ खास तरह के व्यंजनों को पकाना जानती है तो उन्हें भी इस सूची में जरुर शामिल करें। खाने की तारीफ आपकी माफी का संकेत होगी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »