29 Mar 2024, 16:54:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

रक्षाबंधन पर कैसा हो आपका मेकअप?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2015 3:20AM | Updated Date: Oct 8 2015 6:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भाई-बहन के अटूट प्यार को मनाने का दिन करीब आ चुका है। साल भर इस दिन का इंतजार करने वाले भाइयों ने जहां एक तरफ अपनी बहनों के तोहफे की तैयारी कर ली है तो वहीं बहनों ने भी अपने प्यारे से भाई के लिए बेस्ट राखी चुन ली है। भाई के साथ इस बंधन की खुशी यदि चेहरे पर खूबसूरती के साथ नजर आए तो इस त्योहार का मजा दोगुना हो सकता है। कैसे लाएं चेहरे पर वो खूबसूरत सी खुशी, जानते हैं... यूं तो ये त्योहार सावन के हरे-भरे मौसम में मनाया जाता है लेकिन इन दिनों उमस ज्यादा होने के कारण वाटरप्रूफ मेकअप करना जरूरी हो जाता है।

इसके लिए फेस पर स्टूडियो फिक्स, सूफले या मूज का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये चेहरे पर लगाते ही पाउडर फार्म में तब्दील हो जाता है और बिल्कुल लाइट नजर आता है। समय-समय पर टचअप करने के लिए आप इसे अपने पर्स में कैरी भी कर सकती हैं।

खुशी का मौका हो और चेहरा ब्लश न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस मुस्कान पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए अपनी स्किन टोन के मुताबिक पिंक या पीच शेड का ब्लशऑन लगाएं।


चूंकि ये त्योहार दिन के वक्त मनाया जाता है, ऐसे में लाइट मेकअप करना अच्छा रहेगा। अपनी ड्रेस से मैचिंग या कांप्लिमेंटिंग पेस्टल शेड को अपनी आंखों पर लगाएं और फिर आईशैडो के कन्ट्रास्ट शेड से आईज की शेप को डिफाइन करें। ये लुक दिन के वक्त लाइट भी रहेगा और थोड़ा डिफरेंट भी लगेगा। लेकिन यदि आप आंखों पर लाइट लुक रखना चाहती हैं तो आईलिड पर मैटेलिक ब्लू, ग्रीन या कॉपर शेड से विंग्ड लाइनर लगाकर अपनी आंखों को डिफाइन करें। पलकों को कर्ल करने के लिए उन्हें आईलैश कर्लर से कर्ल कर लें और फिर मसकारा का कोट लगाएं और वाटरलाइन पर काजल लगाकर आई-मेकअप को कंप्लीट करें।


एथेनिक लुक पर ब्राइटनेस जगाने के लिए लिप्स पर ब्राइट शेड जैसे फ्यूशिया, ऑरेंज, रेड कलर की मैट लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से शाइन के लिए ट्रास्परेंट लिपग्लॉस लगाएं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »