28 Mar 2024, 20:04:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

किचन में ही करें ब्‍यूटी केयर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2015 3:29PM | Updated Date: Jul 27 2015 3:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाऊस वाइव्ज हमेशा अपनी ब्यूटी केयर के प्रति लापरवाह रहती हैं, जिससे कि कुछ समय के पश्चात वे अपने आकर्षण की कमी महसूस करते हुए काम्प्लैक्स का शिकार होने लगती हैं। उन्हें अपना जीवन भी नीरस लगने लगता है। यदि आप इनसे लापरवाही की वजह पूछेंगे, तो वे अपनी व्यस्त दिनचर्या की पूरी लिस्ट बना कर आपको दिखा देंगी। लिस्ट को देख कर तो एक भी अतिरिक्त क्षण ऐसा नहीं निकलता कि वे ब्यूटी केयर की तरफ ध्यान दे पाएं। ऐसे में आखिर क्या किया जाए कि बिजी शैड्यूल में काम करते-करते ही ब्यूटी केयर भी हो जाए। इसके लिए जरूरी है कि छोटे-छोटे उपाय एवं टिप्स को अपना लिया जाए। 
 
 
सब्जियां काट रही हैं तो ध्यान रखें कि किसी भी हरी सब्जी को काट कर उसके टुकड़े को चेहरे पर लगा सकती हैं।
 
जब आलू काटें तो एक-दो स्लाइस आंखों के नीचे रगड़ लें, इससे आंखों के नीचे पड़े काले घेरे भी गायब हो जाएंगे।
 
फ्रूट काटते हुए या जूस बनाते समय उस फल की फांक या उसका रस चेहरे पर मलने से भी चेहरे पर चमक आ जाएगी। यही नहीं, खीरे का रस भी चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अच्छा माना जाता है। 
 
जब चाय बनाएं या पानी गर्म करें तो अपने हाथों को स्टीम दे सकती हैं, जिससे कि हाथ हर मौसम में मुलायम बने रहेंगे।
 
पकौड़ों के लिए बेसन घोलते समय उसमें नमक और मसाला डालने से पहले थोड़ा-सा बेसन लेकर चेहरे पर लगा लें। यह एक बेहतरीन फेस पैक है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »