29 Mar 2024, 14:17:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

चेहरे पर इंस्‍टेंट निखार लाता है हल्दी व बेसन का फेसपैक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2019 3:25PM | Updated Date: Apr 23 2019 3:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेहरे पर निखार पाने के लिए आप कुछ घरेलु तरीके भी अपना सकते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स अगर नहीं अपनाना चाहते है तो इन उपायों से अपनी सुंदरता भद्दा सकते हैं। हल्‍दी व बेसन बरसों पुरानी घेरेलू औषधियां हैं। बेसन व हल्‍दी दोनों ही त्‍वचा के लिए बहुत लाभदायक माने गए हैं। अगर आप भी चाहती हैं पार्टी के लिए इंस्‍टेंट निखार तो इसमें बेसन हल्‍दी का यह फेसपैक करेगा आपकी मदद। आइये जानते हैं।
 
बेसन व हल्दी 
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी पाउडर, कुछ बूंद गुलाब जल व नींबू के रस की मिलाकर पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी स्कीन चमकदार बनेगी। अगर आप साफ़, बेदाग़ स्कीन की चाहते हैं तो इस पैक को सप्‍ताह में दो बार लगा सकते हैं। अगर चेहरे पर ड्राईनेस यानी रूखापन महसूस हो तो इसमें नींबू के रस की स्थान दही भी मिक्‍स कर सकते हैं।
 
हल्‍दी-बेसन के फेसपैक के फायदे 
 
आपको फ्लावलेस लुक मिलेगा। इसके बाद आपको कोई कॉस्मेटिक फेसवाश या हर्बल फेसवाश प्रयोग करने की ज़रूरत नहीं। ये आपके चेहरे की एक्ससेस आयल, ब्लेमिश, एक्ने, डिस्कोलौर सबको दूर करेगा। डे 1 से इसका इफ़ेक्ट दिखना प्रारम्भ होगा व समय के साथ इसका निखार व बढ़ते जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »