29 Mar 2024, 12:51:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

खतरनाक है नींद न आने की बीमारी, ऐसे करें बचाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2019 2:44AM | Updated Date: Mar 24 2019 2:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भागदौड़ भरी जिंदगी और बदले लाइफस्टाइल की वजह से आज ज्यादातर लोग नींद ने आने की समस्या से पीड़ित हैं। नींद ने आने की इस समस्या को इन्सोमनिया भी कहा जाता है। आपने कई लोगों को अकसर कहते हुए सुना होगा कि यार, आजकल मुझे नींद ही नहीं आती। सोने की कोशिश करने के बावजूद मैं सो नहीं पाता या पाती। ऐसे लोग इन्सोमनिया से ग्रस्त हो सकते हैं।
 
इन्सोमनिया कैसे और क्यों होता है
इन्सोमनिया कभी भी और किसी को भी हो सकता है। यह आमतौर पर लाइफस्टाइल में बदलाव होने की वजह से होता है। यह दो तरह का होता है-ट्रान्जिएंट और क्रॉनिक। इन्सोमनिया यानी अनिद्रा किसी भी वजह से हो सकती है, जैसे कि टेंशन, वातावरण में बदलाव, बहुत ज्यादा काम करना या फिर हॉर्मोंन्स में बदलाव।
 
कैसे बचें इन्सोमनिया से- सबसे पहले तो अपना बेड-टाइम रूटीन बदल लें। रिलैक्सिनंग शावर लें। म्यूजिक सुनें। बेड पर जाने के बाद टीवी, मोबाइल चेक न करें। ऑफिस के ईमेल्स चेक न करें। इससे आपकी नींद में कोई बाधा नहीं आएगी। 
 
कॉफी से बचें- कई लोग बहुत कॉफी पीते हैं। यहां तक कि दोपहर को भी उनकी कॉफी चलती रहती है। ऐसे लोग कॉफी पीना बंद कर दें। खासकर दोपहर के बाद। शराब से दूरी- अगर आप शराब के आदी हैं, तो इससे तौबा कर लें। वैज्ञानिक भी कह चुके हैं कि शराब नींद कंट्रोल करने वाले एठळ1 जीन को प्रभावित करता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »