24 Apr 2024, 15:16:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अपना घर एक ऐसी जगह है जहां दिनभर अगर थक कर आप आते हो तो घर मे सुकून मिल जाता है और सारी थकना दुर हो जाती है। लेकिन अगर घर में घूसते ही बदबू का सामना करना पड़े तो दिमाग खराब होगा ही। जो गृहणी घर में रहती है और दिनभर की मशक्‍त के बाद जब घर से बदबू जाने का नाम नहीं लेती तो उनकी भी सारी मेहनत पानी में मिल जाती है।  दरअसल बदबू आने के बहुत से कारण हैं जैसे, मौसम का बदलना, धूल-मिट्टी या फिर किसी तरह का गीलापन आदि। पर अगर आपको इस तरह की परेशानी दूर करनी है और अपने कमरे को खुशबूदार बनाना है, तो अपनाएं यह दिए गये कुछ आसान से टिप्‍स। ऐसे महकाएं घर को- 
 
 
1. अगर आप चाहती हैं कि आपका कमरा जोरदार महके तो उसमें तेज महकने वाली खूशबूदार अगरबत्‍तियां जला दीजिये। 
 
2. हल्‍की खुशबू के लिए कमरे में सेंटेड कैंडेल्‍स जलाइये। यह मोमबत्‍तियां कई महकदार फ्लेवरों में आसानी से उपलब्‍ध हैं।
 
3. अगर आपके घर पर पानी की केतली है तो उसमें कुछ मसलों जैसे, लौंग, इलायची या फिर दालचीनी को उबालें। इससे पूरे घर में खुशबूदार मसालों की अच्‍छी महक भर जाएगी। 
 
4. कपूर और समब्रानी भी तेज खुशबू के लिए जाने जाते हैं। इनकी महक न केवल पूरे घर को महका देगी बल्कि वहां जितने कीड़े-मकौड़े होंगे वह भी मर जाएंगे। 
 
5. एक बूदं यूकेलिप्‍टस की खौलते हुए पानी में डाल देने से भी घर के जितने भी जर्म हैं वह भी मर जाएंगे और कमरे की हवा भी शुद्ध होजाएगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »