29 Mar 2024, 15:23:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गर्मीयों में अपने घर को बनाएं कूल-कूल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2015 2:46PM | Updated Date: May 22 2015 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

1 कमरे के फर्नीचर को इस तरह रखें कि कमरा खुला-खुला लगे। अगर जरूरी न हो तो फालतू फर्नीचर हटा दें क्योंकि जगह जितनी खुली होगी उतना ही गर्मी का अहसास कम होगा।
2 यदि कमरे में जगह पर्याप्त मात्रा में है तो फर्श पर गद्दा बिछाएं व उस पर सलीके से कुशन सजाएं। फर्श पर सिटिंग अरेंजमैंट से आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे।
3 पर्दों और कुशन कवर के लिए ब्राइट पेस्टल फ्लोरल प्रिंट्स का चुनाव करें।
5 कमरे को फ्रैश लुक देने के लिए ताजे फूलों को फूलदान में लगाएं।
6 गर्मियों में बैडशीट्स सॉफ्ट कॉटन की और लाइट रंगों वाली ही बिछाएं।
7  बैडरूम की खिड़की में या कमरे में इनडोर प्लांट्स लगाएं और उन पर हर रोज पानी स्प्रे करें।
8 ग्रीन या ब्ल्यू कलर का नाइट बल्ब लगाएं।
9 शाम होते ही सभी खिड़कियां खोल दें लेकिन जाली वाले दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें ताकि सिर्फ ताजी हवा अंदर आए, मच्छर-मक्खियां नहीं।
10 कमरे के डार्क कलर व हैवी फैब्रिक वाले पर्दे हटाकर चटाइनुमा या नैट वाले पर्दे लगाएं।
11 अगर कमरे में सीधी धूप आती हो तो सनशैड लगाकर कमरे को ठंडा रखा जा सकता है।
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »