20 Apr 2024, 04:18:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

नेल पेंट से नाखून हो गए हैं भद्दे तो ऐसे करें देखभाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 1:04PM | Updated Date: Sep 20 2017 1:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाथों की खूबसूरती का सबसे खास हिस्सा नाखून हैं, लेकिन कई बार अपनी ही कुछ गलतियों के कारण नाखून खराब हो जाते हैं। नाखूनों का टूटना, पीलापन,टेढ़े-मेढ़े नाखून आपकी पर्सनेलिटी को भी खराब करते हैं। इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना है तो आजमाएं ये आसान टिप्स-

चमकदार नाखून

नाखूनों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। इनकी चमक बरकरार रखने के लिए जैतून के तेल में नींबू की 1-2 बूंद मिलाकर रोजाना नाखूनों की मसाज करें। हाथों को थोड़ी देर के लिए लपेटकर रखें। हफ्ते में 2-3 बार इसके इस्तेमाल से नाखून चमकदार बने रहेंगे। 

हेल्दी नाखून
टूटे-फूटे और कमजोर नाखून हाथों की खूबसूरती खराब कर देते हैं। नाखूनों को अच्छी डाइट की जरूरत होती है, ताकि इन्हें मजबूती मिल सके। इसके लिए 2 छोटे चम्मच नमक में 2 बूंद नींबू का रस और थोड़ा सा गेहूं के बीज का तेल डाल लें। इन सब चीजों को गुनगुने पानी में डाल लें और 10 मिनट हाथों को इसमें डुबोकर रखें। इससे नाखूनों को मजबूती मिलेगी। 

मजबूत नाखून
नाखून मजबूत बनाने के लिए दूध में अंडे की जर्दी मिलाकर मसाज करें। आप इसे हफ्ते में 3-4 बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे नाखून मजबूत होंगे।

पीलापन दूर 
बैकिंग सोडे को टूथब्रश पर लगाकर नाखूनों पर रगड़ें। आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकती हैं। ऐसा करने से नाखूनों का पीलापन दूर हो जाएगा और नाखूनों की गंदगी भी साफ हो जाएगी।

मसाज भी जरूरी
दिन में एक बार वेस्लीन या फिर नारियल के तेल से नाखूनों का मसाज जरूर करें। इससे नाखून खूबसूरत हो जाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »