19 Mar 2024, 09:49:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गोवा और बाली पर्यटकों के पसंदीदा स्थल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2017 12:42PM | Updated Date: Mar 26 2017 12:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारत के सबसे संदीदा पर्यटन स्थलों में इस साल गोवा और विश्व में बाली पहले स्थान पर रहा। पर्यटन स्थलों के लिए यात्रियों को सलाह देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेवल इट ट्रिप एडवाइजर ने पर्यटन स्थलों के बारे में यात्रियों के विचारों और बुकिंग में दिलचस्पी के आधार पर यह जानकारी दी है।

भारत के पसंदीदा 25 प्रमुख पर्यटक स्थल
भारत के सर्वाधिक पसंदीदा 25 प्रमुख पर्यटक स्थलों में गोवा के बाद दूसरे स्थान पर नई दिल्ली रहा। उसके बाद जयपुर तीसरे और आगरा चौथे स्थान पर रहे। मुंबई पांचवें, जैसलमेर छठे, अंडमान-निकोबार सातवें, ऋषिकेश आठवें, उदयपुर नौवें, अमृतसर दसवें, तिरुचिरापल्ली ग्यारहवें, खजुराहो बारहवें, वाराणसी तेरहवें, मनाली चौदहवें, कुम्बकोणम 15 वें, जोधपुर 16वें, उज्जैन 17वें, लेह 18वें, बोध गया 19वें, कोच्चि 20वें, बेंगलुरु 21वें, सिकंदराबाद 22वें, श्रीनगर 23वें, तंजावुर 24वें और मदुरै 25वें स्थान पर रहा।

पसंदीदा विदेशी पर्यटक स्थल
पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए गए दस प्रमुख स्थलों में इंडोनेशिया के बाली के बाद दूसरे स्थान पर लंदन रहा। उसके बाद पेरिस तीसरे, रोम चौथे, न्यूयॉर्क सिटी पांचवें, क्रेटे (ग्रीस) छठे, बार्सिलोना सातवें, सिएम रीप (कंबोडिया) वें, प्राग (चेक रिपब्लिक) नौवें और फुकेट (थाईलैंड) दसवें स्थान पर रहा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »