19 Mar 2024, 11:12:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

जब आपका बच्‍चा निगल लें कोई चीज तो करें ये उपाय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2017 11:41AM | Updated Date: Mar 24 2017 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जब घर में छोटे बच्चे हों तो बहुत सावधानी रखनी पड़ती है, क्योंकि इन्हें अच्छे-बुरे किसी बात की समझ नहीं होती है। क्योंकि, बच्चे अपने आस-पास पड़ी चीजों को तुरंत से मुंह में ले लेते हैं। जिसका खामियाज़ा आपको भुगतना पड़ता है। ऐसे में, कोशिश यही होनी चाहिए कि उन चीजों को बच्चे की पहुंच से दूर रखें जैसे कि मटर, मूंगफली या चना आदि।
 
साथ ही, इस बात का भी ख्याल रखें कि जब आपके बच्चे फल आदि खाने लगते हैं तो उसे देते समय जरूर सावधानी बरतें जिनमें बीज हो। क्योंकि, ज्यादातर बच्चे अपने गले में फलों के बीज को फसा लेते हैं।
 
हालांकि, जब कभी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो तो ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि निचे कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहें जिसके जरिए इस समस्या से राहत पाई जा सकती है, जिनमें निम्न शामिल हैं-
 
यदि आपका बच्चा किसी भी चीज़ को खासकर फल के बीज को गले में अटका लेता है, तो ऐसे में आप अपने बच्चे को पकड़ कर पीठ पर थोड़ा ज़ोर से 3-4 बार मारें। इससे अटका हुआ बीज निकल सकता है। ऐसा करते हुए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इतना तेज़ न मारें कि बच्चे को चोट लगे।
 
मुंह में कुछ फंस जाए तो बच्चे के पेट के ऊपरी भाग को दोनों हाथों से कसकर पकड़ें। उसको झटका देकर ऊपर की ओर उठाए। 
 
तेज खांसी होना गले में कुछ फंसे होने का संकेत देता है। ऐसे में खांसते रहे जब तक कफ न बन जाएं। ऐसे निगली वस्तु बाहर आ जाएगी। 
 
अगर आपका बच्चा नीला पड़ जाए या सांस लेने की कोई समस्या उसे हो तो ऐसे में आप समझ लें कि उसकी नली में कुछ फंसा हुआ है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास अपने बच्चे को लेकर जाएं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »