19 Mar 2024, 13:29:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

जब बच्चा घुटनों के बल चलने लगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 16 2017 10:02AM | Updated Date: Feb 16 2017 10:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुनिया में मां-बाप के लिए बच्चों से संबंधित कई ऐसी चीजें होती हैं, जो उनके मुंह पर मुस्कान ले आती हैं। इनमें से एक पल होता है जब उनका बच्चा अपने घुटनों पर चलना सीखता है, इससे ज्यादा खुशी का पल किसी मां-बाप ने नहीं देखा होता है।
 
यदि आप के घर पर भी कोई नन्हा-मुन्ना बच्चा है और वह घुटनों के बल चलना शुरू कर चुका है, तो इस पल को यूं ही बेकार न जाने दें। उसकी कुछ तस्वीरें लें और अपने घर को उसके लिए पूरी तरह से सुरक्षित बना दें, ताकि बच्चे को चलते वक्त कहीं भारी चोट न लग जाए।
 
तस्वीर खींचे
बच्चे के लिए घुटनों पर दौड़ना एक बड़ी ही अहम बात होती है। यह आपके लिए भी कोई छोटी बात नहीं है। अपने बच्चे की फोटो क्लिक करें और वीडियो भी बना लें।
 
घातक सामान 
बच्चे चलते-चलते हाईपर हो जाते हैं, जिसके कारण वह बड़ी जल्दी-जल्दी दौड़ने लग जाते हैं। आपका बच्चा पूरे घर में आराम से घूम सके, इस दौरान आपको अपने घर में कोई ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए, जिससे कि उसे चोट लग जाए। ऐसे छोटे सामान जिन्हें बच्चे मुंह में डाल लेते हैं, उन्हें भी हटा दें। 
 
बैड पर न छोड़ें  
बच्चे को अकेले कभी भी सोफे या बेड पर न छोड़ें, इससे वह गिर सकता है और उसे चोट आ सकती है।
 
घूमने का मौका दें
अपने बच्चे को इधर उधर जाने से ना रोकें। उसे और ज्यादा प्रोत्साहित करें, उसे कुछ खिलौने दें या रंग बिरंगी चीजें जिससे कि वह आराम से और टहल सके।
 
जमीन साफ सुथरी 
अपनी जमीन और उस पर बिछी हुई कालीन को बिल्कुल साफ सुथरा रखें। आपका बच्चा दिनभर जमीन पर टहलता रहेगा, इसलिए जरुरी है कि वह साफ हो।
 
उसकी मदद करें
जब आपका बच्चा चलना शुरू करे, तब उसका हाथ पकड़कर उसे चलने में मदद करें, जिससे वह और जल्दी चलना सीख जाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »