18 Apr 2024, 12:49:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

फेस्टिव सीजन डिस्काउंट से कम बजट में इंटीरियर को दें नया लुक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2016 11:41AM | Updated Date: Oct 24 2016 11:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंटीरियर में नया लुक कौन नहीं चाहता और अगर बात हो फेस्टिव सीजन की तो बजट में इंटीरियर को एक नया लुक देना कई बार मुश्किल हो जाता है। इन दिनों बाजार में ऐसी खूबसूरत कलाकृतियां नजर आ रही हैं जो आपको कम बजट में अपने घर के इंटीरियर को न्यू लुक देंगी, जानिए कैसे।
 
इंटीरियर डिजाइनर सुचिता दुबे ने बताया यूं तो हर कोई अपने घर को सपनों का घर बनाना चाहता है, लेकिन इस सपने को पूरा करने में कई बार बजट बीच में आ जाता है।
 
कम बजट में वर्किंग वुमन हो या हाउस वाइफ दोनों ही अपनी कोशिश से घर को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं ऐसे में अगर आप मार्केट का रुख ना करते हुए फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट के साथ मिलने वाले इंटीरियर आइटम्स को चुनें। इसके अलावा फुटकर व्यापारियों के पास एंटिक चीजें तलाशें और एग्जिबिशन में इंटीरियर डेकोरेशन आइटम्स कम दामों में ही खरीदें।
 
यह करें
वॉल पेंट कराते वक्त कलर कॉम्बिनेशन में कलरफुल सिल्वर शेडेड पेंट ट्राय करें।
 
लाइट कलर वॉल और डार्क कर्टन के साथ मल्टीकलर कारपेट ट्राय करें। 
 
काउच को चेंज ना करते हुए उसका फेब्रिक एंड डिजाइन स्टाइल चेंज कराएं। 
 
फर्नीचर पर वार्निश पेंट कराएं और फर्नीचर दमकाएं।
 
दो शेड में अलग-अलग कर्टन न बनवाते हुए स्टाइलिश एक कर्टन में ही दो शेड की डिजाइनिंग खोजें। 
 
एंटिक लुक देने के लिए फाइन आर्ट स्टूडेंट्स से अपनी पसंदीदा पेंटिंग डिजाइन कराएं। 
 
बाजार में मिलने वाली टेराकोटा कलाकृतियों अपनी पसंद के अनुसार सजाएं। 
 
घर के कोनों और आउटडोर में लाइटिंग डेकोरेशन में हैंडीक्राफ्ट लैंप एंड बॉल्स यूज करें। 
 
घर के लुक के साथ गेस्ट क्राकरी चेंज करना ना भूलें। 
 
नेचरल प्लांट में इंटीरियर प्लांट एड कर आउट डोर पर सजाएं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »