19 Mar 2024, 07:52:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

हमेशा बच्चों के स्पेशल हीरो होते हैं ‘पापा’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2019 3:14PM | Updated Date: Jun 16 2019 3:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पिता शब्द कान में पड़ते ही हमारे जेहन में एक ऐसी छवि उभरती है, जिसने पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों को पूरा किया। कभी कठोर बनकर तो कभी प्यार से अपने बच्चों को जीवन का पाठ पढ़ाया। मां तो अपने बच्चे का पूरा ख्याल रखती ही है, लेकिन बदलते दौर में पापा भी किसी से कम नहीं है। वैसे तो हर दिन माता-पिता का दिन होता है क्योंकि उनके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन आजकल की हेक्टिक लाइफस्टाइल में जब हमारे पास अपनों के लिए भी वक्त नहीं होता, ऐसे में हर रिश्ते के लिए एक खास दिन है। 16 जून को फादर्स डे है। ऐसे में आप भी अपने प्यारे पापा को स्पेशल गिफ्ट देकर और उनके साथ वक्त बिताकर इस दिन को उनकी जिंदगी का यादगार दिन बना सकते हैं। 
 
मार्केट भी है तैयार 
 
फादर्स डे के इस स्पेशल दिन को मनाने के लिए मार्केट भी पूरी तरह तैयार है। मार्केट में फादर्स डे पर कई तरह के ग्रीटिंग कार्ड्स और गिफ्ट्स मौजूद हैं जो आपके बजट में हैं। कार्ड और गिफ्ट खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने पिता की पसंद को ध्यान में रखकर ही उन्हें खास कार्ड या गिफ्ट दें। मार्केट में हर रेंज में कार्ड्स और गिफ्टस की भरमार है। 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्टस मौजूद हैंजिन पर पिता को समर्पित कई तरह के संदेश लिखे हैं, जो आपको भाव-विभोर कर देंगे। 
 
पापा के साथ बिताएं वक्त 
 
कोशिश करें कि पूरा दिन आप अपने पिता के साथ ही बिताएं। दोस्तों के साथ तो आप अक्सर गेट-टू-गेदर करते हैं। पापा के साथ आउटिंग के लिए जाएं। कहीं बाहर घूमने या कोई अच्छी फिल्म देखने के लिए भी जा सकते हैं। फादर्स डे को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर रेस्तरां में कई तरह के आकर्षक आॅफर्स भी होते हैं। ऐसे में आप इन आॅफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। लेकिन अगर कहीं बाहर नहीं जाना चाहते तो घर पर भी लंच और डिनर में पापा की फेवरिट डिश बनाएं और उन्हें स्पेशल फील करवाएं। 
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »