29 Mar 2024, 21:16:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ब्रिटेन की एक चीज (पनीर) बनाने वाली कंपनी समरसेट ने निगेल पूली नामक एक शख्स की नाक का 50 करोड़ का बीमा कराया है। दरअसल, पूली चीज की क्वालिटी को सूंघकर ही पहचान लेते हैं। पनीर को सूंघकर वह यह तय करते हैं कि कौन सा पनीर दूर के देशों में भेजा जाए, जहां वह ज्यादा समय तक सही सलामत रह सके।  69 वर्षीय निगेल ने अपनी इस खासियत के चलते अभी तक रिटायरमेंट नहीं ली है। यही नहीं, पनीर कंपनी निगेल की नाक का 25 हजार पाउंड का सालाना प्रीमियम भरती है। कंपनी द्वारा निर्मित पनीर का प्रत्येक स्टॉक निगेल सूंघकर टेस्ट करते हैं। उनकी कंपनी के पनीर उत्पाद  दुनिया भर के 120 देशों में भेजे जाते हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »