26 Apr 2024, 01:03:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बच्चो, घर में तुम्हारी मम्मी या दादी की गुल्लक में कॉपर के पुराने सिक्के तो जरूर होंगे। बरसों से गुल्लक में पड़े-पड़े ये सिक्के अब मैले हो चुके होंगे और इनकी चमक फीकी पड़ चुकी होगी। लेकिन तुम एक आसान से प्रयोग से इन सिक्कों की चमक वापस ला सकते हो। इस प्रयोग के लिए तुम्हें चाहिए धातु के पांच पुराने सिक्के, कोल्ड ड्रिंक, बर्तन, सफेद कागज, कैमरा, नोटबुक और कागज। धातु के सिक्कों को उन पर लिखे सन् के हिसाब से नोट कर लो।
 
इसके बाद सिक्कों को सफेद कागज पर रखकर फोटो खींच लें। बर्तन में थोड़ी सी कोल्ड-ड्रिंक डालकर सिक्कों को उसमें डुबो दो और रातभर के लिए बर्तन को एक कोने में रख दो। सुबह सिक्के निकालने पर तुम देखोगे कि इनकी चमक वापस आ गई। ऐसा केमिकल रिएक्शन के कारण हुआ। कोल्ड ड्रिंक में कई एसिड होते हैं, जो हवा के संपर्क में आने से सिक्कों के साथ कॉपर आॅक्साइड केमिकल रिएक्शन करते हैं। इससे इन सिक्कों की चमक लौट आती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »