28 Mar 2024, 14:57:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

सॉल्ट लेक सिटी के होगल जू  में कुछ हफ्ते पहले ही एक बेबी ओरंगउटान का जन्म हुआ। इसे चिड़ियाघर की देखभाल करने वालों ने तुआ नाम दिया, जिसका मतलब होता है भाग्य। अब तुआ अपनी बहन की देखभाल में है, जो उससे 9 साल बड़ी है। दरअसल तुआ की मां ईव की मौत उसके जन्म के बाद ही हो गई थी। उसके पिता की भी कैंसर की वजह से पिछले साल सितंबर माह में मौत हो चुकी है। ईव की मौत के बाद चिड़ियाघर के रखवालों ने तुआ की अच्छी देखभाल करने की कोशिश की और उसकी बहन अकारा को भी इस बात की ठीक से ट्रेनिंग दी, ताकि वह नन्हे तुआ को मां की कमी महसूस न होने दे। अब तुआ पांच महीने का हो चुका है।
 
 
14 इंच लंबे और 11 पाउंड वजन वाले तुआ ने धीरे-धीरे चलना शुरू कर दिया है। जब भी बेबी ओरंगउटान जन्म लेता है तो अपनी मां के फर से चिपका रहता है, पर तुआ को मां के न रहने के कारण यह सब उपलब्ध कराना चिड़ियाघर के कर्मचारियों का दायित्व था, इसलिए चिड़ियाघर के एक कर्मचारी ने  पुरानी ऊनी जैकेट से बनियान बनाई, जो ओरंगउटान के फर के काम आई।  अकारा को रोज उसकी पसंद के अंगूर और अनार दिए जाते हैं। उसे मूंगफली भी काफी पसंद है। अब अकारा अपने काम में पारंगत हो गयी है और तुआ की देखभाल कर रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »