28 Mar 2024, 16:43:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

थोड़ा सा कटने या छिलने पर हमें दर्द महसूस होता है ना! कभी खेलते हुए गिर जाओ और घुटना छिल जाए तो आंसू भी निकल पड़ते हैं। पर कभी सोचा है उन पौधों के बारे में, जिनके पत्ते तुम तोड़ लेते हो। तुम्हें ये जानकर हैरानी होगी कि ये भी रोते हैं, मदद मांगते हैं। ताजा कटी घास से अच्छी सी खुशबू आती है, जिसकी वजह केमिकल डिस्ट्रेस कॉल होती है, जिसे पौधों के द्वारा उपयोग किया जाता है। यह कॉल पौधों द्वारा मदद मांगने के उद्देश्य से की जाती है।  

 

जर्मनी में यूनिवर्सिटी आॅफ बोन के इंस्टीटयूट फॉर अप्लाइड फिजिक्स के अनुसार, पौधे गैस रिलीज करते हैं, जो किसी दर्द में रोने जैसी होती है। लेजर पावर वाले माइक्रोफोन का उपयोग कर रहे शोधकतार्ओं ने इन साउंड वेव्स का पता लगाया, जो कटने या घायल होने के बाद पौधों द्वारा गैस रिलीज करने पर होती है।

 

हालांकि यह मानव के कानों में नहीं सुनी जा सकती। खीरे का पौधा जब बीमार होता है तो कराहता है, पत्ते के कट जाने पर फूल रोते हैं। कुछ ऐसे भी साक्ष्य हैं, जिनसे यह पता चलता है कि पौधे सुन सकते हैं। शोधकतार्ओं ने पाया है कि पौधों को जब कैटरपिलर खाते हैं, तब उनकी आवाज को ये बखूबी समझते हैं और प्रतिक्रिया भी देते हैं।  पेड़ आपसी नेटवर्क के बीच पोषक तत्वों को बांटने के लिए जड़ों से कम्युनिकेट करते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »