29 Mar 2024, 13:48:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कई बार तुम्हें मम्मी-पापा, टीचर और बड़ों से कई तरह की सलाहें मिलती हैं। ये करो, वो नहीं करो... ऐसे पढ़ो, कम खेलो वगैरह- वगैरह। ऐसा भी होता है कि जब तुम्हें पढ़ाई, हेल्थ, गेम्स आदि के बारे में किसी तरह की जानकारी चाहिए होती है, तो उस वक्त तुम्हें मदद नहीं मिल पाती। इस समस्या के समाधान के लिए आज एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जहां बगैर रोक-टोक के तुम सवाल पूछ सकते हो और सलाह मांग सकते हो।  
 
www.need2know.co.uk यह वेबसाइट खासतौर पर बच्चों और टीनएजर्स के लिए डिजाइन की गई है। तुम्हारे लिए ढेर सारी सलाहें यहां उपलब्ध हैं। बात चाहे पढ़ाई की हो, गेम्स की हो, घर में रहने के तरीके की हो, हर तरह की उपयोगी सलाह इस वेबसाइट पर दी गई है। इन्हें अपनाकर तुम अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर घर और स्कूल में सबके चहेते बन सकते हो। अगर तुम इन पर गंभीरता से अमल करो, तो तुम सफलता की राह पर आगे बढ़ोगे।
 
 
अगर तुम्हें हेल्थ, गेम्स, स्टडी आदि से जुड़ी कोई परेशानी है, तो तुम बेहिचक यहां सवाल पूछ  सकते हो। वेबसाइट पर हर क्षेत्र के विशेषज्ञों का पैनल बना हुआ है। ये विशेषज्ञ तुम्हारे सभी सवालों का आसानी से जवाब देंगे। तो अब जब भी तुम्हारे मन में किसी तरह का सवाल आए़, तो इस वेबसाइट पर क्लिक करना। अपना सवाल टाइप करना और उसे सबमिट कर देना। कुछ ही समय बाद तुम्हें उसका जवाब मिल जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »