24 Apr 2024, 22:23:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने मुचनार नावघाट के समीप बैनर पोस्टर लगा कर मार्ग अवरुद्ध कर रहे एक लाख के इनामी जनमिलिशिया कमांडर सहित तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इधर बीजापुर जिला पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारसूर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन नक्सलियों को पकड़ा है। इनमें तोड़मा गांव निवासी जनमिलिशिया कमांडर रतन 2005 से माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा है।
 
वह साल 2006 में टेटम बोदली के पास पुलिस पार्टी पर हुए हमले में भी शामिल था। वर्तमान में वह इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 में कार्यरत था। वह स्थाई वारंटी भी है। रतन के साथ पुलिस ने जनमिलिशिया सदस्यों कोहकापारा बुरदुम निवासी पीलू बेको और ग्राम तोड़मा निवासी लक्ष्मण राम कश्यप को भी पकड़ा है। पीलू 2010 से माओवादी संगठन से जुड़ा, जबकि लक्ष्मण 2012 से नक्सली संगठन में सक्रिय था। एक अन्य कार्रवाई में नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान बीजापुर जिला पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर कुटरू थाना क्षेत्र के केतुलनार परलमेटापारा से नक्सली मामले में नामजद आरोपी बुधराम कुंजामी को पकड़ा है। बुधराम पर थाना फरसेगढ़ में पदस्थ सहायक आरक्षक सुकलु गोटा की हत्या का आरोप है। वह वर्तमान में केतुलनार क्षेत्र का डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। इस पद पर प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »