29 Mar 2024, 14:19:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh

मारपीट और दुर्व्यवहार पर निगम कर्मचारियों ने जताया विरोध

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 8 2017 5:07PM | Updated Date: Feb 8 2017 5:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जगदलपुर। छत्तीसगढ के जगदलपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नगर पालिक निगम महापौर के द्वारा कार्यालय के मुख्य अभियंता (ईई) से मारपीट और गाली गलौच किये जाने का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने एक दिन का कार्य बंद कर विरोध जताया। वहीं ईई के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष द्वारा भी महापौर के द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध करते हुए विपक्ष के पार्षदों के साथ निगम कार्यालय परिसर में महापौर के विरूद्ध नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त से भी इस घटना की शिकायत की और महापौर से माफी मांगने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम के पिछले सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम क्षेत्र के विजय वार्ड में अतिक्रमित जमीन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। इसके तहत 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जानी थी। किसी कारणवश तत्काल अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका था। मंगलवार को उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने ईई एस.बी. शर्मा, नगर निगम अमले के साथ पहुंचे थे। उसी दौरान महापौर जतिन जायसवाल भी वहां पहुंचकर ईई के साथ इसी बात को लेकर गाली-गलौच व हातापाई की। इस घटना को लेकर ईई ने आयुक्त, नगर निगम व थाना कोतवाली में आवेदन दिया है।

इस घटना को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त है, सभी नें सामूहिक रूप से एक दिवस कार्य बंद कर महापौर के इस कृत्य की घोर निन्दा करते हुए अपना विरोध दर्ज किया है। नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डे व विपक्ष के सभी पार्षदगण व मनोनीत पार्षदों ने महापौर के इस कृत्य की घोर निन्दा करते हुये महापौर को ईई से माफी मांगने व पीड़ित पक्ष द्वारा एफआईआर भी दर्ज करवाये जाने की मांग की है। पाण्डे ने कहा कि सामान्य सभा में पारित आदेश का पालन करने ही ईई अतिक्रमित भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही करने गये हुए थे

उनके साथ महापौर के द्वारा किया गया कृत उनकी दादागिरी को दर्शाता है। नगर पालिक निगम के आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व सामान्य सभा में पारित आदेश का पालन करते हुए कार्यवाही करने तथा अतिक्रमित भूमि से कब्जा हटाए जाने के लिए ईई उक्त स्थल पर गये हुए थे। इस दौरान ही महापौर द्वारा ऐसा किया गया।

ईई द्वारा कोई लिखित शिकायत मुझे अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। लिखित शिकायत मिलने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी व राज्य शासन को भी संपूर्ण जानकारी भेजी जाएगी। इधर निगम के महापौर जतिन जायसवाल द्वारा आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की मारपीट अथवा गाली-गलौच नहीं की गई है। पार्षद द्वारा सूचना दी गई की ईई शर्मा किसी अतिक्रमण को हटाने गए हुए हैं। तब ईई से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। तब वे उक्त स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति जाननी चाही। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »