20 Apr 2024, 00:24:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जबलपुर। सेना की भर्ती में शामिल होने आए हजारों युवकों ने मंगलवार को शहर के मुख्य स्टेशन सहित कई स्थानों पर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने होटल, फल ठेलों और दुकानों पर लूटपाट की। उपद्रवी युवकों ने लोगों से मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ भी की। उन्होंने स्टेशन के बाहर लगे विज्ञापन पोस्टर फाड़ डाले। टायर और झोपड़ियों में आग लगा दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो उस पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी लाठियां भांजी। इसमें तीन युवक घायल हुए हैं।
 
सिविल लाइन स्थित इंदिरा ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से चल रही सेना के 100 पदों के लिए भर्ती चल रही है। इसमें करीब 30 हजार युवा पहुंचे हैं। इन युवाओं का कहना है कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। भर्ती में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। भर्ती में धांधली हो रही है। यह आरोप लगाकर नाराज युवकों ने मंगलवार को हंगामा शुरू किया। मंगलवार सुबह स्टेशन पर युवाओं की भीड़ ने सबसे पहले एम्पायर तिराहा पर ऑटो वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद मुख्य स्टेशन पर करीब पांच से सात हजार युवकों ने प्लेटफॉर्मों और स्टेशन के बाहर हंगामा किया। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की। 
 
स्कूली बच्चों को ऑटो से उतारा
 
सेना भर्ती में शामिल होने आए युवकों ने स्टेशन से सीधे भर्ती स्थल पर पहुंचने के लिए ऑटो चालकों पर से भी मारपीट की। बताया गया कि स्कूली ऑटो चालकों से जबरन ऑटो खाली कराने और किराए को लेकर दूसरे अन्य ऑटो चालकों से विवाद भी किया। सिविल लाइन स्थित एम्पायर तिराहा में एक एटीएम में भी युवकों ने तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने युवकों को खदेड़ा, युवकों द्वारा पुलिस पर पथराव करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »